बनबसा पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, 68 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ खटीमा निवासी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

बनबसा पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, 68 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ खटीमा निवासी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत चम्पावत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बनबसा थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को 68 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति के निर्देश पर चल रहे नशा तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत थाना बनबसा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। क्षेत्राधिकारी टनकपुर सुश्री वंदना वर्मा के नेतृत्व और थानाध्यक्ष बनबसा देवेंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने संदिग्धों पर नजर रखते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुन्ना नईम पुत्र सलीम कुरैशी निवासी रसिया खानपुर बीसलपुर जिला पीलीभीत (उप्र) हाल निवासी इस्लामनगर, वार्ड नंबर-4, थाना खटीमा, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 68 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल (UP31R 9021) बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बनबसा में मु.अ.सं. 76/2025 धारा 8/21/60 NDPS एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी-कर्मचारी

प्रभारी थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, उ0नि0 निर्मल सिंह लटवाल ,हे0का0 गणेश बिष्ट (एसओजी), हे0का0 महेंद्र डंगवाल (एसओजी), का0 ललित कुमार ,का0 ध्यान सिंह

पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।