भराड़ीसैंण विधानसभा में मॉनसून सत्र शुरू होते ही वेल तक पहुंचे विपक्षी विधायक,नैनीताल DM, SSP की बर्खास्तगी की मांग सदन के अंदर गूंज रहे हैं नारे, तीन बार बढ़ाया गया स्थगन का समय।
भराड़ीसैंण विधानसभा के मॉनसून सत्र में सदन में विपक्ष का हंगामा, विपक्षी विधायकों ने सचिव की टेबल पलटी, माइक तोड़ा…वेल में लहराए कागज।
गैरसैंण, भराड़ीसैंण: उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र चमोली जिले के गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में शुरू हो गया है. विधानसभा के चार दिवसीय मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है. उत्तराखंड मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्षी नेताओं का हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी विधायक वेल तक पहुंचे. इसके साथ ही इन चार दिनों के लिए भराड़ीसैंण में धारा 163 लागू की गई है. इसका अर्थ ये हुआ कि 19 अगस्त से सत्र समाप्ति की तिथि 22 अगस्त शाम 5 बजे तक धारा 163 प्रभावी रहेगी. भराड़ीसैंण विधानसभा भवन से 5 किलोमीटर रेडियस में प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है।
गैरसैण, भराड़ीसैंण मासूम सत्र का पहला दिन. सदन में एक बार फिर से हंगामा शुरू. विपक्ष के विधायकों ने एक माइक तोड़ा. सचिव का टेबल गिराया, टैबलेट तोड़ा गया. कई बार सदन स्थगित होने के बाद भी नहीं चल पाया सदन. सदन में स्पीकर और कांग्रेस के विधायकों के बीच तीखी बहस।
नियम 310 में कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग
सदन में कांग्रेस ने नहीं चलने दिया प्रश्न काल. नियम 310 में कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग. वेल में उतरे कांग्रेस के सभी विधायक. तीन बार बढ़ाया गया स्थगन का समय।
प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आज 19 से 22 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा। सदन पटल पर सदस्यों के लगभग 550 से अधिक प्रश्न मंत्रियों की परीक्षा लेंगे। वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनुपूरक बजट पेश करेंगे।
सीएम का माइक हुआ खराब
सदन में जैसे ही सीएम माइक पर बोलने लगे उनका माइक खराब हो गया। वह अपनी कुर्सी से पीछे जाकर मंत्री के माइक से बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत पूर्व विधायक मुन्नी देवी को श्रद्धांजलि दी। सदन में मुन्नी देवी की याद में निधन प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है।
कांग्रेस विधायकों ने कार्यसूची फाड़ी और सदन में उछाली
कांग्रेस विधायकों ने कार्यसूची फाड़ी और सदन में उछाली। इसके बार वेल में धरने पर बैठ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये बेहद दुखद है। सदन के अंदर सचिव के टेबल, माइक और टेबलेट को तोड़ दिया गया।
विपक्ष ने की नैनीताल DM, SSP की बर्खास्तगी की मांग
विपक्षी विधायकों ने सदन में फाड़े पर्चे. सदन एक बार फिर से स्थगित. विपक्ष के विधायकों की मांग, सदन में नेता प्रतिपक्ष को दिया जाए सम्मान. नैनीताल DM, SSP की बर्खास्तगी की मांग. सदन के अंदर गूंज रहे हैं नारे।
विपक्ष ने सचिव की टेबल पटकी, माइक तोड़ा
कानून व्यवस्था पर कांग्रेस के विरोध के चलते लगातार कार्यवाही स्थगित की जा रही है। सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी नेताओं ने सचिव की टेबल पलटने की कोशिश की। साथ ही माइक तोड़ दिया। कांग्रेस विधायकों ने वेल में लहराए कागज। लगातार कर रहे प्रदर्शन और नारेबाजी।
तीसरी बार बढ़ाई गई स्थगन अवधि
तीसरी बार सदन की स्थगन अवधि बढ़ाई गई है। पहले 11:40 तक सदन स्थगित किया था। फिर दोबारा कार्यवाही शुरू हुई। इसके 10 मिनट और अवधि बढ़ाई गई। अब सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित की गई।
भाजपा के कुकृत्यों ने शर्मसार किया: यशपाल आर्य
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा के कुकृत्यों ने शर्मसार किया है। सभी विपक्षी विधायक प्रदर्शन करते हुए वेल में आए और नारेबाजी शुरू कर दी।
कानून व्यवस्था को लेकर विरोध
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में नियम 310 के अंतर्गत चर्चा की मांग की। कांग्रेस के सभी विधायक विरोध में खड़े हुए। प्रदेश ने कानून व्यवस्था को लेकर विरोध शुरू हुआ।