भारत -नेपाल अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर SSB को मिली बड़ी सफलता: 78 लाख नेपाली मुद्रा के साथ बनबसा निवासी को किया गिरफ्तार।

भारत -नेपाल अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर SSB को मिली बड़ी सफलता: 78 लाख नेपाली मुद्रा के साथ बनबसा निवासी को किया गिरफ्तार।

बनबसा (उत्तराखंड), 03 अगस्त 2025: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 57वीं वाहिनी को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सीमा चौकी बनबसा की टीम ने विशेष खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट पर एक संदिग्ध व्यक्ति को भारी मात्रा में नेपाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई दीपक सिंह जयाडा, कार्यवाहक कमांडेंट, 57वीं वाहिनी के निर्देशन में अंजाम दी गई। टीम ने भारत से नेपाल की ओर जा रहे एक वाहन (मारुति अर्टिगा, नंबर UK03TA2021) की सघन तलाशी ली। जांच के दौरान कार के तहखाने से 78 लाख नेपाली रुपये बरामद किए गए। आरोपी की पहचान सलमान अंसारी (32 वर्ष) पुत्र रजा अंसारी, निवासी मीना बाजार, बनबसा, जिला चम्पावत के रूप में हुई है।

प्रारंभिक पूछताछ में सलमान ने स्वीकार किया कि वह यह नकदी नेपाल में किसी को सौंपने जा रहा था, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर नियमानुसार नकदी जब्त कर उसे कस्टम विभाग, बनबसा के हवाले कर दिया गया।

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक लालचंद, सहायक उप निरीक्षक जयपाल, मुख्य आरक्षी मुथु राजा, आरक्षी शालिनी और आरक्षी सोलंकी की अहम भूमिका रही। इन सभी ने सतर्कता, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए अंतरराष्ट्रीय तस्करी की संभावित बड़ी साजिश को विफल कर दिया।

सहायक कमांडेंट दिनेश यादव ने बताया कि यह घटना सीमावर्ती क्षेत्र में जारी आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता को उजागर करती है। साथ ही यह SSB की सतर्कता, उच्चस्तरीय पेशेवर दक्षता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भी परिचायक है।

उन्होंने यह भी कहा कि SSB जवान जहां आम नागरिकों से सौहार्द्रपूर्ण संबंध बनाए हुए हैं, वहीं अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को भी सख्ती से लागू कर रहे हैं। आने वाले समय में 57वीं वाहिनी इसी प्रकार की कार्रवाई को और अधिक प्रभावी रूप से अंजाम देगी, जिससे भारत-नेपाल सीमा को पूरी तरह से सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाया जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा को मिली शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात, : ₹26.23 करोड़ से निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण, 2019 से खटीमा में संचालित केंद्रीय विद्यालय को मिला अपना भवन।