शिक्षकों का वेतन रोके जाने पर भड़का आक्रोश, पंचायत चुनाव और पीएम पोषण योजना से जुड़ा मामला, शिक्षकों के आक्रोश के बाद बदला फैसला, खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया समाधान का आश्वासन।

शिक्षकों का वेतन रोके जाने पर भड़का आक्रोश, पंचायत चुनाव और पीएम पोषण योजना से जुड़ा मामला, शिक्षकों के आक्रोश के बाद बदला फैसला, खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया समाधान का आश्वासन।

पीएम पोषण योजना के अंतर्गत एसएमएस ना भेजने पर वेतन रोकने के दिए आदेश।

शिक्षकों के प्रदर्शन पर आदेश चेतावनी में बदला वेतन जारी के दिए आदेश

खटीमा, 04 अगस्त 2025 खंड शिक्षा कार्यालय में सोमवार को शिक्षकों ने वेतन रोके जाने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पीएम पोषणा योजना के अंतर्गत एसएमएस न करने पर उप शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए। जिस पर शिक्षक संगठनों में आक्रोश रहा। इस दौरान शिक्षक उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

यह मामला सीधे तौर पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 और प्रधानमंत्री पोषण योजना (मिड-डे मील) से जुड़ा हुआ है। प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना था कि पंचायत चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण वे पीएम पोषण योजना के तहत आवश्यक एसएमएस समय पर नहीं भेज पाए, जिसके चलते विभाग ने उनका वेतन रोक दिया।

शिक्षक संघ ने जताया कड़ा विरोध
प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने इस निर्णय पर तीव्र आपत्ति जताई। संघ का कहना है कि जब शिक्षकों को मतदान प्रशिक्षण, मतदान कराने व मतगणना की व्यवस्था में रहे। जिसकी वजह से पीएम पोषण योजना के अंतर्गत एसएमएस नहीं कर पाए। बाद में हुए समझौते के तहत वेतन रोकने के आदेश को अंतिम चेतावनी एवं भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न करने के अनुरोध पर उप शिक्षा अधिकारी कुशवाहा ने वेतन बहाली के आदेश जारी कर दिए।

खंड शिक्षा अधिकारी ने दी सफाई
खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पीएम पोषण योजना के अंतर्गत प्रतिदिन एसएमएस भेजना अनिवार्य होता है, और उसकी अनुपालना न होने पर कार्रवाई की जाती है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पंचायत चुनाव ड्यूटी की व्यस्तता के कारण शिक्षकों से चूक हुई है।अधिकारी ने आश्वस्त किया कि शिक्षकों की मांगों को संज्ञान में लेते हुए वेतन जल्द जारी कर दिया जाएगा।

इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमान सिंह सामन्त, महामंत्री छविराज सिंह कफलिया, संगठन मंत्री रजनी गंगवार,रमेश जोशी बब्बी, नितिन चौहान, याकूब अली, रजनी गंगवार, लक्ष्मण नेगी, विमला बेलाल, रीता, दीपक, मोनिका सक्सेना, शांति, अर्जुन खोलिया, इरशाद हुसैन, राकेश राणा, भुवन उप्रेती, नवीन राना, रमेश रावत, दिनेश, भगवती, हरीश भट्ट , अफजल, भगवान चंद , रघुवर भाटिया, राजेंद्र पाठक आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा को मिली शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात, : ₹26.23 करोड़ से निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण, 2019 से खटीमा में संचालित केंद्रीय विद्यालय को मिला अपना भवन।