बनबसा- चारा लेने गई महिला को जंगली जानवर ने मार डाला, इस हालत में मिला शव; चीखने की आवाज सुन पहुंचे थे साथी, पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा, ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने सहित सुरक्षा के उपाय करने की मांग की।
चारा लेने जंगल की ओर गई बनबसा के सुदूरवर्ती मझगांव निवासी एक महिला को जंगली जानवर ने हमला कर मार डाला। सूचना पर पुलिस और वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बनबसा ( चंपावत )। बनबसा के पास के जंगल में चारापत्ती लेने गई एक महिला को तेंदुए ने हमला कर जान से मार डाला। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। टनकपुर के तहसीलदार जगदीश गिरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला पर किस जानवर ने हमला किया है। वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27989
जानकारी के मुताबिक ऊधमसिंह नगर जिले से लगे चंपावत जिले के बनबसा के पास देवीपुरा गांव की विरमा देवी (45) पत्नी उदय चंद कुछ महिलाओं के साथ 26 मार्च पूर्वान्ह करीब साढ़े 11 बजे मझगांव के जंगल में घास लेने गई थी। साथ गईं महिलाओं ने बिरमा देवी के चीखने की आवाज सुनी तो सभी आवाज आने वाली दिशा की ओर शोर मचाते हुए दौड़ीं। महिलाओं ने बिरमा देवी को किसी जंगली जानवर की ओर से घसीटते हुए देखकर हो-हल्ला किया। अधिक दूरी होने के कारण महिलाएं स्पष्ट नहीं देख पाई की जानवर कौन सा था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27943
घटनास्थल से करीब डेढ़ किमी दूर महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। प्रशासक दीपक प्रकाश चंद की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि महिला की जान किस जानवर ने ली है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। इधर, घटना से मझगांव, देवीपुरा और गुदमी में शोक की लहर के साथ ही ग्रामीणों में दहशत है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27982
मजदूरी करता है मृतका का पति
जंगली जानवर के हमले में जान गंवाने वाली बिरमा देवी का पति उदय चंद मेहनत मजदूरी करता है। उनकी एक एक ही बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है। पूर्वी तराई वन प्रभाग खटीमा की एसडीओ संचिता ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत किसी जंगली जानवर के हमले में होने का अंदेशा है। पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग के नियमों के तहत मृतका के परिजनों को तत्काल राहत राशि और उचित मुआवजा दिलाने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/28038
गांव में दिखाई दे रहा है तेंदुआ
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों के आसपास कई दिनों से तेंदुआ दिखाई दे रहा है। इससे उनके लिए दिन में भी बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। मझगांव, देवीपुरा, गुदमी, लटाखल्ला, भैंसाझाला, बमनपुरी, चंदनी, फागपुर, सेना छावनी और एनएचपीसी के आसपास आए दिन तेंदुए की गतिविधि देखी जा रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की मांग की है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/28059
जंगली जानवर के हमले से बनबसा में दूसरी मौत
बनबसा में जंगली जानवर के हमले में मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व 23 मई 2024 को हुड्डी नदी किनारे एक महिला को तेंदुए ने हमला कर मार डाला था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/28068