उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, भारत-नेपाल सीमा पर 6 मदरसे सील, तीन के संचालन पर लगी रोक,खटीमा पुलिस-प्रशासन की टीम की कार्रवाई मची खलबली।

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, भारत-नेपाल सीमा पर 6 मदरसे सील, तीन के संचालन पर लगी रोक, खटीमा पुलिस-प्रशासन की टीम की कार्रवाई मची खलबली।

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ एक्शन जारी है. इसी कड़ी में खटीमा कई मदरसों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई. जिसके तहत खटीमा में 9  मदरसों को सील किया गया. वहीं, पूरे कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.प्रशासन की जांच में क्षेत्र के 11 मदरसे किए गए थे चिह्नित ■

खटीमा, उधम सिंह नगर। खटीमा पुलिस-प्रशासन की टीम ने मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा पर चल रहे 9 अवैध मदरसों की जांच की। जांच में मदरसों के दस्तावेज नहीं मिलने पर टीम ने चार को सील कर दिया। जबकि चार को नोटिस जारी कर उनके संचालक पर रोक लगा दी है। अचानक प्रशासन की इस कार्रवाई से मदरसा संचालकों में हड़कंप रहा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27818

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य में मदरसों के सत्यापन का अभियान चलाया गया। जिसमें 500 से अधिक अवैध मदरसे मिले थे। इसमें जिले की नेपाल सीमा से सटे खटीमा में भी अवैध मदरसों की जानकारी भी सामने आई थी। नेपाल सीमा से महज 10-12 किलोमीटर दूर बसे खटीमा में 11 मदरसे चिह्नित किए गए थे। चिह्नित मदरसों में मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने जांच की।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27799

जांच में संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने पर मदरसा फैजाने सिद्दीकी, मदरसा अनवारे मुस्तफा चारूबेटा, मदरसा तामिमुल कुरान, मदरसा दारुलउलूम को सील कर दिया गया। मदरसा साने मुस्तफा, मदरसा मरीनातु अलूम कंचनपुरी, मदरसा गरीब नवाज खटीमा, रजा मदरसा लोहियाहेड को नोटिस जारी कर अंग्रिम आदेशों तक संचालन पर रोक लगा दी गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27679

उधम सिंह नगर जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध मदरसों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है. जिसके तहत खटीमा के गौटिया में 1, इस्लामनगर में 4, भगचूरी में 1, कंचनपुरी में 1 चारूबेटा में 1 और लोहियाहेड इलाके में 1 मदरसों को सील किया गया है. इन मदरसों में अध्यनरत उन छात्र-छात्राओं की सूची बनाई गई, जो कि मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत नहीं है।मदरसों की रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। मदरसों में पढ़ रहे बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पंजीकृत कराने के निर्देश बीईओ को दिए हैं।-  रविंद्र बिष्ट, एसडीएम, खटीमा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27726

टीम में यह लोग रहे शामिल

मदरसों की जांच के दौरान तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण,  कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी, कोतवाल देवेंद्र गौरव, मनीष पंत, पटवारी नवनीत चौहान, हरीश अधिकारी, अनिल कुमार, पवन कोहली, राजकुमार, ऋषिपल, कुलवीर सिंह, संजय कुमार, मो. आसिफ, अनुज कुमार आदि थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27831

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]