बरेली फनसिटी में बड़ा हादसा, हल्द्वानी से स्कूल टूर पर गई छात्रा की वाटर पार्क में हुई मौत, स्कूल प्रशासन में मचा हड़कंप,परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप।
हल्द्वानी से पिकनिक मनाने बरेली आए केवीएम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ यहां बड़ा हादसा हो गया। वाटर पार्क में मस्ती के दौरान 12वीं की एक छात्रा स्विमिंग पूल में बेहोश होकर गिर गई। उसे पीलीभीत बाईपास पर एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से इन्कार कर दिया। गंभीर हालत में वापस हल्द्वानी ले जाते समय छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा की मां ने स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
हल्द्वानी ( नैनीताल) उत्तराखंड से मस्ती करने फनसिटी आये स्कूली बच्चों के ट्रिप में के साथ बड़ा हादसा हो गया। उनकी मौज मस्ती दहशत और कोलाहल में बदल गई। चारो ओर हाहाकार मच गया। फनसिटी के मैनेजर से लेकर कर्मचारी और वाटरपार्क इंचार्ज इधर उधर घूमने लगे। इज्जतनगर इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पता लगा कि एक छात्रा वाटरपार्क में बेहोश हो गई थी। इसके बाद उसे गंभीर हालत में शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से वह हल्द्वानी उत्तराखंड चली गई। सूत्रों के मुताबिक छात्रा की मौत हो गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
गुरुवार सुबह को बरेली आया था केबीएम पब्लिक स्कूल का ग्रुप
गुरुवार सुबह को हल्द्वानी के केबीएम पब्लिक स्कूल, हीरानगर की उप प्रधानाचार्य एकता साह, रमेश चंद्र गुरुरानी एवं रेनू कोलिया के नेतृत्व में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 250 छात्र चार बसों से फन सिटी, बरेली घूमने आये थे। फन सिटी के स्विमिंग पूल और स्लाइडिंग एरिया में मस्ती के दौरान, 12वीं कक्षा की छात्रा अंजलि रावत (उम्र 17 वर्ष), पुत्री राजेंद्र सिंह रावत, नैनी व्यू कॉलोनी, जयसिंह भगवानपुर, हल्द्वानी निवासी, अचानक पानी के पास पहुंचने पर बेहोश होकर गिर पड़ी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
जैसे ही अंजलि पानी में गिरी, उसकी सहेलियों और वहां मौजूद शिक्षकों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत बाहर निकाला। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत संभव हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर अंजलि बेहोशी की हालत में थी। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया।जहां डॉक्टरों ने छात्रा को डेड करार दिया. उधर, छात्रा की मौत के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं. बताया जा रहा है छात्रों के टूर के साथ स्कूल के चार टीचर भी गए थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
हल्द्वानी में होगा पोस्टमार्टम: वहीं, स्कूल के टीचर छात्रा के शव लेकर हल्द्वानी पहुंच गए हैं। जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, छात्रा मुखड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। छात्रा के पिता भारतीय सेना में है। छात्रा की मौत के बाद परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि शुक्रवार यानी 15 नवंबर को छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत की वजह का पता चल सकेगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
परिवार वालों ने लगाया लापरवाही का आरोप
छात्रा के बेहोश होने की सूचना हल्द्वानी में उसके परिवार वालों को दी गई। इसके बाद परिवार वालों ने फोन पर डाक्टरों से बात की। उनकी सहमति पर अंजलि को हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा के पिता राजेंद्र सिंह रावत समेत परिवार वालों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुये मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से अन्य छात्र भी घबरा गये। शिक्षकों ने उन्हें समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद सभी के परिवार वालों को फोन कर बच्चों को उनके सुपुर्द किया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa