देवीधुरा -बुजुर्ग महिला पर हमला कर लुटा गलोबन्द, लुटेरे ने बुजुर्ग के घर में पोते से मांग कर पिया था पानी, पोते को नहीं था मालूम कि नेकी का ऐसा मिलेगा फल ,लुटेरे की तलाश जारी है –

देवीधुरा -बुजुर्ग महिला पर हमला कर लुटा गलोबन्द, लुटेरे ने बुजुर्ग के घर में पोते से मांग कर पिया था पानी, पोते को नहीं था मालूम कि नेकी का ऐसा मिलेगा फल ,लुटेरे की तलाश जारी है –


चंपावत के देवीधुरा में खेत में काम कर रही बुजुर्ग महिला पर लुटेरे ने चाकू से हमला कर गलोबंद लूट लिया है।घटना से पहले लूटेरे ने पीड़िता के पोते से पानी मांगा था। बहरहाल पीड़ित बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देवीधुरा ( चम्पावत) । देवीधुरा के केदारनाथ में नकाबपोश बदमाश घास काट रही बुजुर्ग महिला का सोने का गुलोबंद लूट कर फरार हो गया। नकाबपोश ने चाकू दिखा कर महिला को डराया-धमकाया भी। छीनाछपटी में बुजुर्ग महिला के मुंह और हाथ में चोट आई है। पुलिस ने नकाबपोश की तलाश शुरू कर दी है। देवीधुरा के केदारनाथ के तोक ढरोंज में दिन दहाड़े एक नकाबपोश ने खेत में घास काट रही 65 वर्षीय बिशनी देवी पत्नी बची सिंह का गलोबंद लूट लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23892

पीड़ित बुजुर्ग महिला के पुत्र शिवराज सिंह ने बताया कि गुरुवार अपराह्न करीब ढाई बजे उनकी मां बिशनी देवी घर के पास ही खेत में घास काट रही थी। इसी दौरान काले कपड़े से मुंह ढक कर आए एक बदमाश ने चाकू से बिशनी देवी को घायल कर दिया। इसके बाद नकाबपोश उनके गले से ढाई तोला वजनी सोने का गलोबंद लूटकर फरार हो गया।घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र देवीधुरा ले जाया गया है।ग्राम प्रधान और स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना के बाद पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने लुटेरे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23948

चोर ने पीड़िता के पोते से पूछा रास्ता: बताया जा रहा है कि लुटेरे ने बुजुर्ग के पोते से पानी मांगा और देवीधुरा जाने का रास्ता पता किया, जिस पर 13 वर्षीय बच्चे ने उसे पानी पिलाकर देवीधुरा जाने वाला रास्ता बताया. 13 वर्षीय बच्चे को मालूम नहीं था कि जिसे वह अभी पानी पिला रहा है, वह थोड़ी दूर पर खेत में काम कर रही उसकी दादी पर चाकू से हमला कर गलोबंद लूट लेगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23959

थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि नकाबपोश लुटेरे की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार नकाबपोश ने वारदात से पूर्व बुजुर्ग महिला के घर में पानी भी पिया था। घटना से इलाके में दहशत है। ग्रामीणों ने शीघ्र नकाबपोश को पकड़ने की मांग की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24005

लुटेरे ने बुजुर्ग महिला से गलोबंद लूट: देवीधुरा चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि खेत में काम कर रही एक महिला पर लुटेरे ने चाकू से हमला कर गलोबंद लूट लिया है. मामले में परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है. आरोपी की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब पीड़ित बुजुर्ग महिला के परिजन तहरीर देंगे, उसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24018

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]