राष्ट्रीय राजमार्ग 09 बुधवार 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक टनकपुर से चंपावत के बीच अब छह घंटे होगी आवाजाही, रात में हाईवे का सुधारीकरण और पहाड़ी को होगा ट्रीटमेंट।

राष्ट्रीय राजमार्ग 09 बुधवार 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक टनकपुर से चंपावत के बीच अब छह घंटे होगी आवाजाही, रात में हाईवे का सुधारीकरण और पहाड़ी को होगा ट्रीटमेंट।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने डेंजर जोन स्वाला पर बंद हो रही सड़क के स्थायी समाधान, नियमित यातायात व्यवस्था सुचारू करने को लेकर वीसी कक्ष में बैठक की।

राष्ट्रीय राजमार्ग 09 बुधवार 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक टनकपुर से चंपावत के मध्य, चंपावत- बनलेख से पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक तथा ककराली गेट से चंपावत की ओर पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक सभी वाहनों (16.2 टन भार क्षमता से कम ) के लिए यातायात हेतु मार्ग सुचारु रहेगा।

भार वाहक वाहनों विशेष रूप से भवन सामग्री वाले वाहनों को धर्म कांटा से पर्ची दिखानी आवश्यक होगी।

कार्यदाई संस्था एवं कांट्रेक्टर द्वारा मार्ग सुधारीकरण/ मार्ग ट्रीटमेंट का कार्य रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक किया जाएगा तथा प्रातः 8:00 से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक सड़क से मलवा हटाते हुए यातायात को पूर्वाह्न 11 बजे तक यातायात हेतु सुचारू कराया जाएगा।

विद्युत विभाग द्वारा कार्य स्थल के ऊपरी पहाड़ी में विद्युत की अस्थाई व्यवस्था कराई जाएगी ताकि रात्रि में भी कार्य सुचारू हो सके।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23973

ऑलवेदर सड़क पर डेंजर जोन स्वाला के चलते आवाजाही के समय में परिवर्तन किया गया है। एनएच पर दो से 10 अक्तूबर तक टनकपुर से चंपावत के मध्य चंपावत-बनलेख से सुबह 11 से शाम पांच बजे और ककराली गेट से चंपावत की ओर से सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सभी वाहनों (16.2 टन भार क्षमता से कम) के लिए यातायात मार्ग सुचारू रहेगा। भार वाहक वाहनों को विशेष रूप से भवन सामग्री वाले वाहनों को धर्म कांटा से पर्ची दिखानी आवश्यक होगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23959

मंगलवार को डीएम नवनीत पांडे ने डेंजर जोन स्वाला पर बंद हो रही सड़क के स्थायी समाधान, नियमित यातायात व्यवस्था सुचारू करने को लेकर वीसी कक्ष में बैठक की। बैठक में स्वाला में किमी 106-300 स्थान पर पहाड़ी से हो रहे लगातार भू कटाव की रोकथाम और उसके स्थायी समाधान के साथ ही सुरक्षात्मक रूप से यातायात सुचारू करने, पहाड़ी के ट्रीटमेंट कार्य के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23892

डीएम ने कहा कि आने वाले समय में दशहरा और दीवाली आदि त्योहार है, इस मार्ग पर आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। इसके लिए सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से मार्ग से आवागमन कराना होगा। पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य रात्रि में करते हुए दिन में अधिक से अधिक समय में यातायात सुचारू करना होगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23899

अधिशासी अभियंता कार्यदायी संस्था एनएच आशुतोष कुमार और कांट्रेक्टर रितेश गुप्ता ने किए जा रहे कार्य कार्याेंं आदि की जानकारी दी। बताया कि सुधारीकरण कार्य रात आठ से सुबह आठ बजे तक किया जाएगा। सुबह आठ से 11 बजे तक सड़क से मलबा हटाया जाएगा। रात में कार्य के लिए यूपीसीएल कार्य स्थल पर पहाड़ी वाले हिस्से में बिजली की अस्थायी व्यवस्था करेगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23907

बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता एन एच आशुतोष कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी, टीएसआई सहित वर्चुअल माध्यम से उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, चंपावत सौरभ असवाल, कॉन्ट्रेक्टर रितेश गुप्ता उपस्थित रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23942

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।