Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

राष्ट्रीय राजमार्ग 09 बुधवार 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक टनकपुर से चंपावत के बीच अब छह घंटे होगी आवाजाही, रात में हाईवे का सुधारीकरण और पहाड़ी को होगा ट्रीटमेंट।

राष्ट्रीय राजमार्ग 09 बुधवार 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक टनकपुर से चंपावत के बीच अब छह घंटे होगी आवाजाही, रात में हाईवे का सुधारीकरण और पहाड़ी को होगा ट्रीटमेंट।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने डेंजर जोन स्वाला पर बंद हो रही सड़क के स्थायी समाधान, नियमित यातायात व्यवस्था सुचारू करने को लेकर वीसी कक्ष में बैठक की।

राष्ट्रीय राजमार्ग 09 बुधवार 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक टनकपुर से चंपावत के मध्य, चंपावत- बनलेख से पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक तथा ककराली गेट से चंपावत की ओर पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक सभी वाहनों (16.2 टन भार क्षमता से कम ) के लिए यातायात हेतु मार्ग सुचारु रहेगा।

भार वाहक वाहनों विशेष रूप से भवन सामग्री वाले वाहनों को धर्म कांटा से पर्ची दिखानी आवश्यक होगी।

कार्यदाई संस्था एवं कांट्रेक्टर द्वारा मार्ग सुधारीकरण/ मार्ग ट्रीटमेंट का कार्य रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक किया जाएगा तथा प्रातः 8:00 से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक सड़क से मलवा हटाते हुए यातायात को पूर्वाह्न 11 बजे तक यातायात हेतु सुचारू कराया जाएगा।

विद्युत विभाग द्वारा कार्य स्थल के ऊपरी पहाड़ी में विद्युत की अस्थाई व्यवस्था कराई जाएगी ताकि रात्रि में भी कार्य सुचारू हो सके।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

हरिद्वार वासियों को धामी सरकार की सौगात, हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 100 सीटों के आवंटन को मंजूरी,सीएम  धामी ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  नड्डा का जताया आभार ।

ऑलवेदर सड़क पर डेंजर जोन स्वाला के चलते आवाजाही के समय में परिवर्तन किया गया है। एनएच पर दो से 10 अक्तूबर तक टनकपुर से चंपावत के मध्य चंपावत-बनलेख से सुबह 11 से शाम पांच बजे और ककराली गेट से चंपावत की ओर से सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सभी वाहनों (16.2 टन भार क्षमता से कम) के लिए यातायात मार्ग सुचारू रहेगा। भार वाहक वाहनों को विशेष रूप से भवन सामग्री वाले वाहनों को धर्म कांटा से पर्ची दिखानी आवश्यक होगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

टनकपुर-सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, भड़के हिंदूवादी संगठनों लोगों ने कोतवाली का किया घेराव, आरोपी पूर्व सभासद के खिलाफ दी तहरीर।

मंगलवार को डीएम नवनीत पांडे ने डेंजर जोन स्वाला पर बंद हो रही सड़क के स्थायी समाधान, नियमित यातायात व्यवस्था सुचारू करने को लेकर वीसी कक्ष में बैठक की। बैठक में स्वाला में किमी 106-300 स्थान पर पहाड़ी से हो रहे लगातार भू कटाव की रोकथाम और उसके स्थायी समाधान के साथ ही सुरक्षात्मक रूप से यातायात सुचारू करने, पहाड़ी के ट्रीटमेंट कार्य के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून- नशे में रोक को लेकर ऋषिकेश में स्वाभिमान महारैली, हजारों की संख्या में उमड़े लोग, महिलाएं पारंपरिक परिधान में आई नजर।

डीएम ने कहा कि आने वाले समय में दशहरा और दीवाली आदि त्योहार है, इस मार्ग पर आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। इसके लिए सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से मार्ग से आवागमन कराना होगा। पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य रात्रि में करते हुए दिन में अधिक से अधिक समय में यातायात सुचारू करना होगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

हल्द्वानी हंगामा मामले में एक्शन, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री समेत 200 से अधिक लोगों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज , नूर मोहम्मद की दुकान में की थी तोड़फोड़ जलाए थे वाहन।

अधिशासी अभियंता कार्यदायी संस्था एनएच आशुतोष कुमार और कांट्रेक्टर रितेश गुप्ता ने किए जा रहे कार्य कार्याेंं आदि की जानकारी दी। बताया कि सुधारीकरण कार्य रात आठ से सुबह आठ बजे तक किया जाएगा। सुबह आठ से 11 बजे तक सड़क से मलबा हटाया जाएगा। रात में कार्य के लिए यूपीसीएल कार्य स्थल पर पहाड़ी वाले हिस्से में बिजली की अस्थायी व्यवस्था करेगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 स्वाला- आयुक्त कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने किया स्थलीय निरीक्षण,एनएच अफसरों को चंपावत में कैंप कर इसके स्थाई समाधान के निर्देश।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता एन एच आशुतोष कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी, टीएसआई सहित वर्चुअल माध्यम से उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, चंपावत सौरभ असवाल, कॉन्ट्रेक्टर रितेश गुप्ता उपस्थित रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में आदमखोर जंगली जानवरों का तांडव, भाई बहनों के साथ आंगन में खेल रहे तीन साल के मासूम को उठाकर ले गया गुलदार, झाड़ियों में मिला शव।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी संग शासकीय आवास पर अष्ट सिद्धियों की दात्री मां सिद्धिदात्री की आराधना कर किया कन्या पूजन,लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की, तस्वीरों में देखिए कैसे सज-धज कर पधारीं ‘नन्ही देवियां’।

खटीमा निवासी इंजीनियर तन्वी अग्रवाल ने अपनी चौथी किताब अंग्रेजी में टाइड्स ऑफ बीग लिखी,पुस्तकें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में हैं उपलब्ध , नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश अग्रवाल की बेटी है तन्वी।