थाना नानकमत्ता में हुए हत्याकांड का 12 घंटे में किया खुलासा,जमीनी विवाद में सो रहे भतीजों पर जानलेवा हमला, एक की मौत और दूसरा गंभीर घायल,हत्याकांड में दो सगे चाचाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

थाना नानकमत्ता में हुए हत्याकांड का 12 घंटे में किया खुलासा,जमीनी विवाद में सो रहे भतीजों पर जानलेवा हमला, एक की मौत और दूसरा गंभीर घायल,हत्याकांड में दो सगे चाचाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

थाना नानकमत्ता क्षेत्र में हुए हत्या के मामले का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा दो अभियुक्त गिरफ्तार।

थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा FIR NO- 156/2024 धारा 103 (1)/109 BNS मुकदमा पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही कर मात्र 12 घंटे में किया खुलासा।

धारदार हथियार से एक भतीजे की हत्या और दूसरे को घायल करने वाले दो सगे चाचाओं को नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जमीनी विवाद में के चलते दो सगे चाचाओं ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर ): जमीनी विवाद को लेकर दो सगे चाचाओं ने एक भतीजे की जान ले ली और दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया।वहीं नानकमत्ता पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू और एक डंडा भी बरामद किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22212

नानकमत्ता थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर भतीजे की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी चाचाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नानकमत्ता पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम चैतुवआखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे चाचाओं ने अपने दो भतीजों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जिसमें बड़े भतीजे की मौत हो गई थी. जबकि दूसरे भतीजे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मलकीत सिंह और मिल्ख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22286

पुलिस को सौंपी गई तहरीर में स्वरूप सिंह ने बताया कि उनका भाइयों के साथ जमीनी विवाद हुआ था। जिसको लेकर उसके दोनों भाई उससे रंजिश रखने लगे थे। बीते दिन रात को जब उसका बड़ा बेटा बलविंदर सिंह और छोटा बेटा बंटी सो रहे थे। तभी उसके दोनों भाई मलकीत सिंह और मिल्ख सिंह ने धारदार हथियार से हमला कर बलविंदर को मौत के घाट उतार दिया। जबकि बंटी घायल हो गया। शोर होने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22557

आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर बलविंदर की मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई। जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने धारदार हथियार चाकू और एक डंडा बरामद कर लिया है।आरोपियों को थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22519

???? घटना में बरामद माल-
1 – रामपुरी चाकू 01 अद्द
2 – डण्डा 01 अद्द

गिरफ्तार अभियुक्त
????मलकीत पुत्र महेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी चैतुवाखेड़ा,थाना नानकमत्ता।
????मिल्खा सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी चैतुवाखेड़ा, थाना नानकमत्ता।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22376

आपराधिक इतिहास –
???? मलकीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी चैतुआखेड़ा
????- मु0 FIR N0-96/2014 धारा 147/148/149/323/392/206/504/506 भादवि व SC/ST एक्ट.

????- मु0 FIRNO-361/2008 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट.

????- मु0 FIRNO-151/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट.

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22446

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित: महिलाओं के साथ मट्ठा निर्माण, ऐंपण कला, सोल्डरिंग, धान कूटने और लौह उत्पाद निर्माण में सहभागिता, नारी: शक्ति, मुस्कान और प्रदेश की सफलता”— सीएम धामी।

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत को दी ₹115.23 करोड़ की सौगात, 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास ‘आदर्श चंपावत’ की दिशा में बड़ा कदम, जीजीआईसी की बालिकाओं संग किया भोजन, साझा की आत्मीय बातचीत।