बिग ब्रेकिंग- खटीमा क्षेत्र के बिरिया मझोला में युवक के सीने में गोली मार की हत्या,घटनास्थल पर पहुची पुलिस ,हत्या की घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी।
सीमांत क्षेत्र खटीमा के बिरिया मझोला में युवक के सीने में गोली मार की हत्या।
मृतक का नाम दिनेश चंद पुत्र स्वर्गीय बलवीर चंद निवासी बिरिया मझोला उम्र लगभग 32 वर्ष, अविवाहित है।
खटीमा ( उधम सिंह नगर )खटीमा विकास खंड के ग्राम बिरिया मझोला में सोमवार की देर रात बीच सड़क पर एक युवक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक के सिर पर भी ईंटों से वार किया गया। मंगलवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक ने हत्या की सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पौने सात बजे घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस की फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड भी पहुंची। पुलिस दो संदिग्धों सहित कई लोगों से पूछताछ कर रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।
बताते चलें कि बिरिया मझोला द्वितीय जंगल से लगे गांव में मंगलवार की सुबह फास्टफूड की दुकान के आगे पड़े ईंट के ढेर के पास एक शव पड़ा था। घटना रात के समय की बतायी जा रही है। शव की पहचान दिनेश चंद्र 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बलबीर चंद के रूप में हुई। युवक हिसार में फ्रूटी कंपनी में ऑपरेटर था और पांच दिन पहले ही अपने गांव आया था। सोमवार की शाम को आठ बजे दिनेश घर पर बाइक खड़ी कर भोजन किए बगैर ही निकल गया। सुबह दिनेश का शव गांव के खड़ंजे में पड़ा मिला।
यह ख़बर भी पढ़िये।
मृतक के घर से 250 मीटर की दूरी पर शव सुबह ग्रामीणों ने देख पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंचे खटीमा कोतवाल प्रकाश दानु, एसआई कैसी पंत, समेत पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्सालय खटीमा भेज दिया। हत्याकांड के कारणों की जांच की जा रही है। हत्या को अंजाम देने वाले हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बातए जा रहे है। हत्या के मामले में पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगो गिरफ्तार पूंछतांछ जारी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश चंद पुत्र स्व बलबीर चंद अपने बड़े भाई स्व भूपेंद्र चंद की वार्षिक श्राद्ध के लिए घर आया था। मृतक के बड़े भाई की एक वर्ष पूर्व मृत्यु हुई थी। जिसका अक्टूबर माह में वार्षिक श्राद्ध होना था ।जिसको लेकर म्रतक दिनेश चंद छुट्टी पर घर आया था।म्रतक दिनेश चन्द हरियाणा के किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था।
•यह ख़बर भी पढ़िये।
म्रतक के बड़े भाई भूपेंद्र चंद की एक वर्ष पहले मृत्यु हुई थी और वह बरसी के लिए घर आया था। दिनेश सोमवार की देर शाम – गांव के कुछ युवकों के साथ गया था। वह देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी भाभी देवकी देवी व ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन ■ की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार सुबह घर से 250 मीटर दूर उसका शव सड़क में पड़े होने की सूचना मिली। दिनेश का एक भतीजा आयुष (13) व भतीजी काव्या (7) है। पुलिस ने गांव स्थित एक दुकान में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज • चैक की तो उसमें दिनेश के साथ गांव के कुछ युवक दिखाई दिये। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को – पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने कहा कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट • दर्ज कर कार्रवाई की जाएंगी।
•यह ख़बर भी पढ़िये।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa