होटल के कमरे में नानकमत्ता निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत,आत्महत्या किए जाने का अंदेशा ,मोबाइल मैसेज खोलेंगे घटना की परत –
लोहाघाट में होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में सिख युवक की लाश मिली है. युवक नानकमत्ता का रहने वाला है।आत्महत्या किए जाने का अंदेशा।
लोहाघाट (चम्पावत) लोहाघाट के एक होटल के कमरे में नानकमत्ता के एक सिख युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। कमरे में सल्फास का पैकेट और पानी का गिलास मिलने से प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या से जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
लोहाघाट थाना प्रभारी अशोक कुमार के मुताबिक 26 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम तपेड़ा (नानकमत्ता) 28 जुलाई को लोहाघाट आया था। वह शाम को शहर के एक होटल में रूका। 29 जुलाई सोमवार को होटल कर्मी ने रूटीन चेकिंग के दौरान कमरे का दरवाजा खुला देखा जिसमें से दुर्गंध आ रही थी। कमरे के अंदर झांककर देखा तो युवक बेसुध हाल में पड़ा हुआ था।होटल कर्मी ने इसकी जानकारी होटल मालिक को दी। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने जांच की तो युवक की सांसें थम चुकी थी. पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल में मैसेज चेक करने के बाद मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण का पता चलेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि कमरे के भीतर जहरीला पदार्थ का पैकेट और गिलास मिला है।पुलिस ने घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दे दी है। फिलहाल अभी परिजन लोहाघाट नहीं पहुंचे हैं। उनके देर शाम तक लोहाघाट पहुंचने की सूचना है।परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa