उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश के आसार, इन पांच जिलों के लिए तेज बारिश का  येलो अलर्ट किया जारी,प्रदेश की 121 सड़कें अभी भी बंद।

उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश के आसार, इन पांच जिलों के लिए तेज बारिश का  येलो अलर्ट किया जारी,प्रदेश की 121 सड़कें अभी भी बंद।

 

देहरादून ( उत्तराखंड) मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में सोमवार यानी आज तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों की बात करें तो जुलाई के अंत तक प्रदेशभर के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21226

सप्ताह भर बाद खिली धूप तो उसमभरी गर्मी ने सताया
राजधानी दून समेत पर्वतीय इलाकों में सप्ताह भर बाद चटक धूप खिली तो उमसभरी गर्मी ने परेशान किया। दून में तो आलम यह रहा कि अधिकतम तापमान पांच डिग्री बढ़कर 35 डिग्री पहुंच गया। मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार बीते 10 वर्षों में यह पहली बार है जब 28 जुलाई को यहां का तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया हो।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21073

हालांकि, शहर के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश तो हुई, लेकिन तापमान पर उसका कोई खास असर नहीं दिखा। दिन में खिली चटक धूप का असर रात के तापमान पर भी दिखा। दून समेत पंतनगर, मुक्तेश्वर और नई टिहरी के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री का इजाफा दर्ज किया गया। आज दून का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 25 डिग्री रहने के आसार हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21194

राज्य में बारिश के चलते 121 मार्ग बंद
राज्य में 121 मार्ग बंद है, इसमें बार्डर रोड, राज्य मार्ग से लेकर ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। सबसे अधिक मार्ग चमोली जिले में बंद हैं। यहां पर 28 ग्रामीण मार्ग बंद हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ जिले में दो बार्डर रोड और 24 ग्रामीण मार्ग बंद हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21404

देहरादून जिले में दो राज्य मार्ग और 23 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। उत्तरकाशी में एक राज्य मार्ग और पांच ग्रामीण मार्ग बंद हैं। ऊधमसिंह नगर में एक राज्य मार्ग और एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। नैनीताल में चार, बागेश्वर में छह, चंपावत में दो, पौड़ी गढ़वाल में तीन, टिहरी में 12 और रुद्रप्रयाग जिले में सात ग्रामीण मोटर मार्ग प्रभावित हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21372

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

केंद्रीय गृह मंत्री के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने ली उच्चस्तरीय बैठक, चारधाम यात्रा, राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए- अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश, लोगों से अफवाहों से बचने की अपील -सीएम धामी।

सुर्खियों में विधानसभा भीमताल,ओखलकांडा सड़क हादसे पर गरमाई राजनीति! पूर्व विधायक भाजपा नेता ने अपने ही विधायक कैड़ा के खिलाफ खोला मोर्चा,बोले विधायक निधि से बनी करीब 80 सड़कों की तत्काल जांच की मांग।