दुखद हादसा-जानवर से बचने के प्रयास में अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में मामा और भांजे की हुई मौत।

दुखद हादसा-जानवर से बचने के प्रयास में अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में मामा और भांजे की हुई मौत।

रोंगती पुल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, बच्चा समेत दो की मौत

धारचूला (पिथौरागढ़)। धारचूला से तवाघाट जा रही कार मंगलवार लगभग 10.30 बजे रोंगती पुल के जीरो प्वाइंट पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्चा समेत दो लोगों की मौत हो गई।

धारचूला- पिथौरागढ़ के धारचूला में तवाघाट-स्यांकूरी सड़क पर मंगलवार सुबह जानवर से बचने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मामा और भांजे की मौत हो गई, जबकि कार सवार आठ वर्षीय दूसरा भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक इलाज के बाद घायल बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में जान गंवाने वाला युवक दिल्ली में नौकरी करता था, जो पारिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव आया हुआ था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19881

जानकारी के मुताबिक, धारचूला के खेला गांव और हाल निवासी दिल्ली बुराड़ी संतनगर 32 वर्षीय सुमित कुंवर पुत्र लाल सिंह कुछ दिन पूर्व पूजा-अर्चना के लिए अपने पैतृक गांव आया हुआ था। मंगलवार सुबह वह तवाघाट से स्यांकूरी स्थित ननिहाल में अपनी मां को छोड़ने गया था। कार में सुमित का भांजा 12 वर्षीय आदित्य कुंवर पुत्र श्याम सिंह और 8 वर्षीय स्पर्श पुत्र निक्कू कुंवर भी सवार थे। मां को स्यांकूरी छोड़ने के बाद तीनों वापस तवाघाट लौट रहे थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19862

बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े दस बजे धारचूला विकासखंड से करीब 21 किलोमीटर दूर तवाघाट-स्यांकूरी मार्ग पर किसी जानवर को बचाने के चलते रोगती पुल जीरो प्वाइंट के समीप उनकी कार सड़क पर ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20099

सूचना मिलते ही एसएसबी 11वीं वाहिन के सहायक कमांडेंट केएसी जुबैर अंसारी, इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह सब इंस्पेक्टर और पुलिस जवानों ने रेस्क्यू कर घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला पहुंचाया।यहां उपचार के दौरान आदित्य कुंवर पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम खेत की भी मौत हो गई। दूसरे घायल स्पर्श पुत्र निक्कू कुंवर निवासी ग्राम खेला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर संदीप ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19960

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]