आबादी के बीच अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने दुकान के बाहर किया प्रदर्शन , सड़क पर लगाया जाम।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) बिगराबाग में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने दुकान के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन किया और कंजाबाग-बिगराबाग सड़क जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने आबादी के बीच शराब की दुकान को नहीं खुलने दी चेतावनी दी। ग्रामीणों के जाम लगाने की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची। ग्रामीणों को समझा बुझाकर पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
बिगराबाग नई बस्ती में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने की भनक लगते ही ग्रामीण विरोध में लामबंद हो गए। ग्रामीणों ने शनिवार को दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन कर अंग्रेजी शराब की दुकान का विरोध किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर शराब की दुकान न खोलने की मांग की। रविवार को भी ग्रामीणों ने अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने का जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
ग्रामीणों ने शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में कंजाबाग-बिगराबाब मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर एसएसआई अशोक कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों की पुलिस टीम से तीखी नौक-झोक हुई। एसएसआई कुमार के ग्रामीणों के समझा बुझाकर शांत कर जाम को खुलवा कर यातायात सुचारू कराया। ग्रामीणों का कहना कि जब तक आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान को बंद नहीं किया जाएगा उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस दौरान गंगा देवी, निर्मला, पूजा चंद, कलावती, कविता चंद, कमला देवी, विमला कापड़ी, दीपा धामी, चंद्रा बिष्ट, सरिता देवी, माया देवी, नमिता सामंत, कमला भट्ट, नंदा देवी, ज्योति देवी, मंजू देवी, डूंगर सिंह ज्याला, राजेश पाल, मनोज बिष्ट,दीपा धामी,डुंगर सिंह ज्याला, चंद्रा देवी, कलावती देवी, मनोज बिष्ट, सुरेंद्र अधिकारी मंज पांडेय शमशेर खोलिया कमला देवी ज्योति, रमेश सिंह, सुरेंद्र खोलिया, मनोज गोस्वामी, बीएस नेगी, पीसी जोशी आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa