भारत विकास परिषद् खटीमा द्वारा आयोजित दिव्यांग सहायतार्थ 12वां चार दिवसीय दीपावली मेले का हुआ समापन।

भारत विकास परिषद् खटीमा द्वारा आयोजित दिव्यांग सहायतार्थ 12वां चार दिवसीय दीपावली मेले का हुआ समापन।

 

खटीमा। भारत विकास परिषद् खटीमा शाखा द्वारा दिव्यांग जनों की सहायता के उद्देश्य से आयोजित बारहवां दीपावली मेला तराई बीज निगम परिसर में भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।चार दिनों तक चले इस मेले में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक झलक देखने को मिली, वहीं समाजसेवा और लोक संस्कृति का भी अद्भुत संगम दिखाई दिया।

शुभारंभ व मुख्य अतिथि: मेले के शुभारंभ नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी ने किया।द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा एवं पूर्व मण्डी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत।वहीं समापन दिवस पर विधायक नानकमत्ता गोपाल सिंह राणा, विभाग कार्यवाह RSS रमेश ओली और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम् गायन के साथ समारोह की शुरुआत की।

विशेष आकर्षण:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से मेले को संबोधित करते हुए परिषद के सामाजिक प्रयासों की सराहना की।मेले में बॉलीवुड अभिनेता “सरफिरा” फेम सौरभ गोयल और चर्चित अभिनेत्री स्वाति राजपूत की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।भव्य आतिशबाजी और जादूगर एन. ए. पासा के जादू शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ:हिंद पब्लिक स्कूल, हेल्पलाइन पब्लिक स्कूल, शिक्षा भारती, डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी, स्वास्तिक कॉलेज ऑफ नर्सिंग, शहीद हरिकिशन शिक्षण संस्थान, ग्रीन ट्री एकेडमी सहित अनेक विद्यालयों ने बेटियाँ बचाओ-बेटियाँ पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, महाभारत, रामायण, पहलगाम व उरी अटैक जैसे विषयों पर प्रभावशाली नाट्य एवं नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों को संस्कृति विभाग, गीत नाट्य विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुमोदन प्राप्त था।

🏆 पुरस्कार एवं सम्मान: बेस्ट स्टाल का पुरस्कार श्री श्याम डेकोरा को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ फूड क्वालिटी के लिए बरेली चाट भण्डार को सम्मानित किया गया। सभी सहभागी विद्यालयों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।

🎁 लकी ड्रा परिणाम:दिव्यांग सहायतार्थ आयोजित लकी ड्रा में— कूपन संख्या 11986 ने जीता TVS मोटरसाइकिल कूपन संख्या 13158 को मिला रेफ्रिजरेटर कूपन संख्या 17856 ने जीता वाशिंग मशीनइसके अलावा सैकड़ों प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।

धन्यवाद ज्ञापन:मेले के प्रायोजक रहे — क्वालिटी स्वीट्स, सीमा डिजिटल वर्ल्ड, नैनीताल ऑटोज़ोन, हरसुख एन्क्लेव, प्रयास अस्पताल, जय मां अम्बे ट्रेडर्स और सह-प्रायोजक शिवांश डिजिटल।अंत में शाखा अध्यक्ष नीरज वर्मा, मेला चेयरमैन विशाल गोयल, सचिव विवेक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अमरनाथ गोयल ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रांतीय महासचिव हरीश शर्मा द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत को दी ₹115.23 करोड़ की सौगात, 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास ‘आदर्श चंपावत’ की दिशा में बड़ा कदम, जीजीआईसी की बालिकाओं संग किया भोजन, साझा की आत्मीय बातचीत।

मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट, परीक्षा रद्द होने पर बेरोजगार संघ ने सीएम धामी का जताया आभार,योग्यता और पारदर्शिता पर आधारित भर्ती प्रक्रिया के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सीएम धामी।