उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने लालकुआं के नैनीताल दूध उत्पादक संघ में फर्जीवाड़े और कैमिकल मिले दूध की सप्लाई के खिलाफ एक्शन की रिपोर्ट को किया तलब।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने लालकुआं के नैनीताल दूध उत्पादक संघ में फर्जीवाड़े और कैमिकल मिले दूध की सप्लाई के खिलाफ एक्शन की रिपोर्ट को किया तलब।

 

नैनीताल ( उत्तराखंड) -उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने लालकुआं के नैनीताल दूध उत्पादक संघ में फर्जीवाड़े और कैमिकल मिले दूध की सप्लाई के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से पूछा है कि उन्होंने पूर्व में कमिश्नर की जांच रिपोर्ट में पाए गए दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की, ये बताएं ?

मुख्य न्यायधीश रितु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खण्डपीठ ने अगली सुनवाई 21 अगस्त के लिए तय की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बाबा तरसेम हत्याकांड के खुलासे में लगी 11 टीमें, तीन एसपी और पांच सीओ समेत 83 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों शामिल,अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने झौंकि पूरी ताकत।

मामले के अनुसार लालकुआं निवासी नरेंद्र सिंह कार्की और समाजसेवी भुवन चन्द्र पोखरिया ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर था कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ में चरम सीमा पर भ्रष्टाचार हो रहा है और उनके ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

प्रदेशवासियों को अधोमानक दूध की सप्लाई की जा रही है, जिसके पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। वर्ष 2020 के अंतिम 3 माह में लगभग 7 लाख लीटर दूध जांच के दौरान सभी मानकों में फेल होने के बावजूद प्रदेशभर में दूध की सप्लाई की गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड – लिव इन रिलेशन में रहने वाले प्रेमी ने प्रेमिका को मार डाला,सूटकेस में लाश लेकर जंगल में लगाया ठिकाना।

याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि दुग्ध उत्पादन संघ के चेयरमैन फर्जी तरीके से सदस्यता लेकर चेयरमैन बने हैं। इन्होंने कभी भी संघ के लिए दूध की सप्लाई नहीं की है। चेयरमैन पर यह भी आरोप है कि दुग्ध सप्लाई के लिए जिन टैंकरों का उपयोग किया जा रहा है उनका ठेका अपने भाई के नाम से लिया हुआ है। आज सुनवाई के दौरान याची भुवन चन्द्र पोखरिया ने शपथपत्र दाखिल कर कुमायूं कमिश्नर की जाँच रिपोर्ट न्यायालय में पेश की।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड माइनिंग चेक पोस्ट पर खनन वाहनों को लेकर हुए विवाद में हुई फायरिंग,चेक पोस्ट पर मौजूद कर्मियों ने की फायरिंग,दो लोग हुए घायल, पुलिस ने दो को लिया हिरासत।

जांच रिपोर्ट में कहा गया कि कुमायूं कमिश्नर ने 19 अक्टूबर 2023 को इस मामले की जाँच करके सरकार को रिपोर्ट भेज दी थी, लेकिन अबतक सरकार ने इस रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है और न ही इसका संज्ञान लिया। दूध में एल्कोहॉल, कास्टिक सोडा, मैलालाइन की मात्रा अधिक पाई गई थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा- टनकपुर रोड पर सघन चैकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जागती ( नैनीताल )

Spread the love

Recent News

एक्शन में डीएम, टैक्सी चलाकर सरकारी अस्पताल पहुचे ,पहचान छिपाकर अस्पताल लाइन में लग कर बनवाया पर्चा, मौके पर नदारद सीएमएस व पाँच डॉक्टरों के वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के दिये आदेश।

मुख्यमंत्री धामी के 15 अक्टूबर तक” गड्ढा मुक्त सड़क “निर्देश का असर धरातल पर लगा दिखने,राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, हल्द्वानी द्वारा जॉलीकोट से भीमताल तिराहा) तक पैच वर्क का कार्य  किया शुरू ।