खटीमा- टनकपुर रोड पर सघन चैकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार।
खटीमा। पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया। शनिवार को चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत टनकपुर रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने चकरपुर सनिया नाले के पास से एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने अनुज सिंह राणा पुत्र प्रेम सिंह राणा निवासी चांदपुर बिरिया मझोला को चोरी की बाइक के साथ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। बाइक के दस्तावेज दिखाने को कहा तो युवक के पास दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने बताया बाइक चोरी की है। पुलिस पूछताछ में युवक ने स्वयं को चांदपुर निवासी अनुज सिंह राणा पुत्र प्रेम सिंह राणा बताया। पुलिस ने आरोपी को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उक्त बाइक पिछले साल अक्टूबर में चकरपुर से चोरी की थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पूछताछ करने पर पुलिस को उसने बताया कि उक्त बाइक को उसने चोरी करने के बाद पंथागोठ के जंगलों में झाड़ियों के पीछे छुपाया था। जिसे वह बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दो अन्य बाइकों को भी जंगल में झाड़ियों के पीछे छुपाया है। जिस पर आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने पंथागोठ के जंगल की झाड़ियों से दो अन्य बाइकें बरामद की।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि चोरी की बरामद चोरी की बाइक व आरोपी के साथ पुलिस टीम तीनों बाइकों की कोतवाली अलग-अलग मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इधर पुलिस फरार चल रहे वारंटी हरीश उर्फ लल्ला निवासी चकरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान टीम में चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी, हेड कांस्टेबल भूपाल चंद, आरक्षी मोहम्मद मोहसिन, कमल पाल, प्रेमप्रकाश, शांत लाल, पूरन सिंह आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa