खटीमा–संयुक्त सर्वे में हुआ खुलासा,पीलीभीत रोड स्थित सड़क किनारे बने मकान अतिक्रमण की भूमि वन विभाग की निकली,अतिक्रमणकारियों को भेजा जाएगा नोटिस

खटीमा–संयुक्त सर्वे में हुआ खुलासा,पीलीभीत रोड स्थित सड़क किनारे बने मकान अतिक्रमण की भूमि वन विभाग की निकली,अतिक्रमणकारियों को भेजा जाएगा नोटिस।

खटीमा (उधम सिंह नगर)  डीएफओ के आदेश पर वन विभाग, लोनिवि व राजस्व विभाग की टीम ने पीलीभीत रोड स्थित भूमि का संयुक्त सर्वे किया। जिसमें अतिक्रमण की भूमि वन विभाग की पाई गई। सोमवार को सर्वेयर टीम ने पीलीभीत रोड स्थित सड़क किनारे बने मकान, दुकान, भूमि का संयुक्त सर्वे किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17488

बताते चलें कि पीलीभीत रोड पर सड़क किनारे जमुना अस्पताल के सामने की भूमि पर वन विभाग अपना स्वामित्व बताता है। सड़क किनारे दुकान बनाकर बसे दुकानदार दयाशंकर, योगेश जोशी, अकरम समेत आधा दर्जन लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर वन विभाग पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि डीएफओ पूर्वी तराई वन प्रभाग ने उन्हें नोटिस जारी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17538

पीलीभीत रोड निवासी लोगों ने आरोप लगाया किवन विभाग द्वारा दोबारा नोटिस भेज उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिस पर डीएफओ ने एसडीओ संचिता वर्मा को संयुक्त सर्वे किए जाने के आदेश दिए थे।  खाता संख्या 00683 के खेत संख्या 79/2 रकवा 0.5250 हेक्टेयर भूमि को आरक्षित वन भूमि बताया गया है, जबकि वन विभाग की आरक्षित वन खेत संख्या 79/1 रकवा 0.392 हेक्टेयर भूमि पर राजस्व विभाग के अभिलेखों के अनुसार दर्ज है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17697

इस पर सर्वे शुरू किया गया। लोक निर्माण विभाग के जेई अजीत कुमार सत्संगी ने पालिका क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर 15-15 मीटर रोड को लोक निर्माण विभाग का बताया। वन विभाग की सर्वेयर सुनीता आर्या ने जीपीएस लोकेशन और पिलर से जमीन की नाप-जोख की। जिसके अनुसार उक्त लोग वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए पाए गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17714

मौके पर काबिज किशन पाल, रमेश जोशी आदि लोगों ने टीम को अपने साक्ष्य दिखाएं, लेकिन वन विभाग की टीम साक्ष्य से संतुष्ट नहीं हुआ। रेंजर महेश चंद्र जोशी ने बताया कि अतिक्रमित भूमि सर्वे में वन भूमि पाई गई है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी और वन भूमि पर अतिक्रमण किए लोगों को नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस के वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान टीम में वन दरोगा धन सिंह अधिकारी, जागेश वर्मा, राजस्व निरीक्षक नवनीत चौहान, अमीन डीसी जोशी आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17718

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखण्ड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा गिरोह का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स और कच्चा माल बरामद, कई राज्यों तक फैला नकली दवाओं का कारोबार, मामले में तीन गिरफ्तार।

जानलेवा थप्पड़: आत्महत्या या क्या; बीजेपी नेता के बेटे की मौत से बवाल, स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन,विधायक और मेयर समेत कई नेता पहुचे धरने में,चौकी प्रभारी और कांस्टेबल लाइन हाजिर, पुलिस बोली- नशेड़ी था