खटीमा -पति ने पत्नी पर किया प्राणघातक हमला,घायल पत्नी को म्रत समझ कर स्वयं जहर खाकर दे दी अपनी जान।मौके पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।
खटीमा। चकरपुर(बिल्हरी) में पति ने पत्नी पर प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और स्वयं जहर खाकर जान दे दी। ग्रामीण एवं रिश्तेदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर घायल महिला को पुलिस ने आपातकालीन सेवा 108 से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड शासन ने 6 आईएएस और 12 PCS अधिकारियों के किये तबादले ????????देखिये लिस्ट
चकरपुर(बिल्हरी) थरूवाट एवं मूल निवासी ग्राम जाख पंत पिथौरागढ़ रिटायर्ड इंस्पेक्टर नर बहादुर अपने दो पुत्रों व पुत्रवधुओं के साथ रहते थे। पिता की तबीयत खराब होने छोटा पुत्र सुनील उन्हें हल्द्वानी उपचार के लिए गया था। घर बड़ा पुत्र राज बहादुर(45) उसकी पत्नी आशा देवी(40) थे। वह दो मंजिले पर रहते थे। माता-पिता निचले तल पर रहते थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा न खुलने पर दरवाजा खटखाया तो कोई आवाज नहीं आई। वहीं हल्द्वानी से परिजनों द्वारा फोन रिसीव न होने पर उन्होंने रिश्तेदारों को फोन किया कि पुत्र व बहु फोन नही उठा रहे है जाकर देखो। इस पर रिश्तेदार भी घर पहुंच गए। वहां पहले से ही पड़ोसी मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
दरवाजा काफी खटखटाने के बाद भी कोई आवाज नहीं आई तो रिश्तेदार व पड़ोसी चकरपुर पुलिस चौकी पहुंचे। जहां चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी को घटना की सूचना दी। चौकी प्रभारी जोशी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो आशा देवी गंभीर रूप से बैड पर घायल पड़ी थी तथा राज बहादुर फर्श में मृत अवस्था में पड़ा मिला।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पुलिस ने घायल आशा को आपातकालीन सेवा 108 से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक मनी पुनिया ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस को कमरे में एक लकड़ी की फंटी व दो शीशी नुवान की मिली। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनां में किसी बात पर हुए विवाद पर पति राज बहादुर ने पत्नी आशा पर लकड़ी की फंटी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर खुद जहर खा लिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
जिससे राज बहादुर की मौत हो गई। घटना की सुचना पर एसएसआई अशोक कुमार, एसआई किशोर पंत, एसआई रूबी मौर्य भी घटना स्थल पर पहुंचे और कमरे को मौका मुआयना किया। देर शाम पहुंची फारेंसिक टीम प्रभारी सत्य प्रकाश रायपा ने कमरे में जांच पड़ताल कर खुन आदि के सैम्पल लिए। एकत्र किए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि परिजन हल्द्वानी से घर नहीं पहुंचे है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों पति-पत्नी के आपसी झगड़े में यह घटना होना घटित हुई हो। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa