बनबसा नेपाल बॉर्डर पर 5.7 ग्राम स्मैक व भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ दो नेपाली नागरिकों को एसओजी चम्पावत व बनबसा पुलिस के संयुक्त चैकिंग में किया गिरफ्तार।
बनबसा (चम्पावत) बनबसा शारदा बैराज चौकी में दो नेपाली नागरिकों को 5.7 ग्राम स्मैक व सैकड़ों नशे के इंजेक्शनों के साथ एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा में द्वारा ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों नेपाली व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा थाना बनबसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बताते चलें कि बनबसा नेपाल बॉर्डर पर शनिवार देर रात्रि शारदा बैराज पुलिस चौकी बनबसा द्वारा भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मलेरिया नाला शारदा बैराज बंधा रोड बनबसा मैं थाना बनवसा क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण व एस.ओ.जी प्रभारी मनीष खत्री एंव ANTF प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में चौकी शारदा बैराज पुलिस टीम व एस.ओ.जी टीम द्धारा संयुक्त चैकिंग के दौरान 02 नेपाली नागरिकों को मोटरसाइकिल से जाते हुए रोका गया।उनकी तलाशी लेने पर 5.7 ग्राम स्मैक व भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन मिले।पूछताछ करने पर दोनों नेपाली नागरिकों द्वारा बताया गया कि वह इन नशीले पदार्थों को नेपाल में ले जाकर महंगे दामों पर यह दोनों बिक्री किया करते है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
( 1)—सूर्य विक्रम शाह पुत्र वीर बहादुर शाह, उम्र 28 वर्ष, महेंद्रनगर थाना जीपुरका जिला कंचनपुर, नेपाल के कब्जे से 170 अदद Rexogesic injection ip व 170 अदद Phenergon injection ip व 3.35 ग्राम अवैध स्मैक 1- 170 अदद Bhuprenorphine Injection IP REXOGESIC( रैक्सोजैसिक)
2- 170 अदद Promethazine Injection PHENERGAN( फैमारगन)
4- तस्करी मे प्रयुक्त मो0 सा0 रजि0 नं0 म 2 प 237
5- 01 मोबाइल, आधार कार्ड, 1100 रू0 नेपाली 600 रू0 भारतीय ,01 टिकट पीलीभीत से बनवसा रोडवेज
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
(2)—राहुल सुनाम पुत्र गणेश सुनाम, उम्र 26 वर्ष निवासी महेंद्रनगर थाना जीपुरका जिला कंचनपुर नेपाल के कब्जे से 130 अदद Rexogesic injection ip व 130 अदद Phenergon injection ip व 2.35 ग्राम अवैध स्मैक मोटरसाइकिल हीरो होंडा में ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।
1- 170 अदद Bhuprenorphine Injection IP REXOGESIC( रैक्सोजैसिक)
2- 170 अदद Promethazine Injection PHENERGAN( फैमारगन)
3- 03.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई तथा *अभि0 राहुल सुनाम से* 1- 130 अदद Bhuprenorphine Injection IP REXOGESIC( रैक्सोजैसिक)
2-130 अदद Promethazine Injection PHENERGAN( फैमारगन)
3 मोटरसाइकिल रजि0 नं0 म2 प 237 को कब्जे मे लेकर दोनो को गिरफ्तार किया गया
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
दोनों नेपाली व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा थाना बनबसा में मुकदमा अपराध संख्या -16/24 धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्तगणों ने पुछताछ कि यह नशीले इंजेक्शन व स्मैक पीलीभीत से लेकर आए हैं ,जो बनबसा बॉर्डर के रास्ते नेपाल ले जाने की फिराक में थे। पीलीभीत में यह नशें के इंजेक्शन अभियुक्त गणों को नेपाली मूल के मूसा नामक व्यक्ति ने लाकर दियों थें जिसे महेंद्रनगर पहुंचने पर इन्हें भी इसमें से नशे के इंजेक्शन वह स्मैक,मिलती तय हुआ था। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया कि वह नशे की इंजेक्शन लगभग ₹40 भारतीय मुद्रा में खरीदते हैं, जो महेंद्रनगर नेपाल के आसपास के क्षेत्र में 600-700 रूपयों के हिसाब से बेचे जाते हैं।अभियुक्तगण काफी लम्बे समय से तस्करी में लिप्त हैं तस्करों के सम्पर्क की जांच की जा रही है !
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
आपराधिक इतिहास-अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
01- उ0 नि0 ललित पाण्डेय प्रभारी चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा , 02-हे0 का0 गणेश सिंह SOG, 03-हे0 का0 मतलूब खान SOG ,04-हे0 का0 जगवीर सिंह , 05-हे0 का0 रघुनाथ गोस्वामी , 06-का0 नवल किशोर SOG
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa