भारामल मंदिर में हुए महंत श्रीहरिगिरि महाराज और सेवादार रूप सिंह बिष्ट के दोहरे हत्याकांड मामले में डीआईजी योगेंद्र रावत ने किया घटनास्थल का दौरा,20दिनों बाद भी पुलिस हाथ खाली,क्या इस जघन्य हत्याकांड का हो पायेगा खुलासा।
खटीमा सुरई वन रेंज के अंतर्गत घने जंगलों के बीच स्थित एतिहासिक भारामल मंदिर के महंत बाबा हरि गिरि महाराज तथा एक सेवक की 5 जनवरी 2023 को हुए निर्मम हत्या के 20 दिन बाद भी दोषियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस मैन्युअल तथा टेक्निकल तरीके से दोषियों का पता लगाने व धरपकड़ हेतु तत्परता से जुटी हुई है।इस मामले में दिशा निर्देश देने हेतु कुमाऊं डीआईजी डाक्टर योगेन्द्र सिंह रावत खटीमा पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा दोहरे हत्याकांड मामले में जांच।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15544
खटीमा( उधम सिंह नगर)। भारामल मंदिर के महंत श्रीहरिगिरि महाराज और सेवादार रूप सिंह बिष्ट की हत्या की जांच को लेकर बुधवार को डीआईजी योगेंद्र रावत और एसएसपी डॉ. मंजनाथ टीसी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीआईजी ने जांच में जुटी पुलिस टीमों की अब तक के कार्य की समीक्षा की। एसएसपी ने कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने और हत्याकांड का जल्द खुलासा करने का दावा किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16080
सुरई रेंज के दूरस्थ जंगल में स्थित भारामल मंदिर में चार अक्तूबर की मध्यरात्रि को नकाबपोश बदमाशों ने श्रीहरिगिरि महाराज व उनके सेवादार रूप सिंह बिष्ट की हत्या कर दी थी। हमले में दो सेवादार नन्हे और जग्गू उर्फ जगदीश ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16102
बुधवार दोपहर को डीआईजी योगेंद्र रावत व एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी अचानक खटीमा पहुंचे। इसके बाद भारामल मंदिर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीआईजी ने दानपत्र के स्थान और नन्हे व जग्गू के सोने की जगह को भी देखा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16220
इसके बाद डीआईजी ने झनकईया थाने में समीक्षा करते हुए सभी टीमों से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। दोहरे हत्याकांड के जल्द खुलासे का प्रयास किया जा रहा है। वहां पर एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल, एएसपी वीर सिंह आदि थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16224