डेविड पेंटर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यू के सी एजुकेशन फाउंडेशन एवम प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन मुम्बई द्वारा किया विशेष सेमिनार का आयोजन।

डेविड पेंटर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यू के सी एजुकेशन फाउंडेशन एवम प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन मुम्बई द्वारा किया विशेष सेमिनार का  आयोजन।

बनबसा ( चम्पावत) जनपद चम्पावत के  बनबसा गुदमी गड़ीगोठ स्थित डेविड पेंटर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संस्था ने दसवीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें स्कूल के पूर्व हेड मास्टर उपाध्याय जी और राजीव नवोदय विद्यालय खटीमा से निर्मल न्योलिया जी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। दसवीं के बच्चों को अभी से टाइम टेबल बनाकर बोर्ड परीक्षाओं की तैय्यारी करने, कठिन विषयों पर और ज्यादा समय देने और अपने अध्यापकों से मार्गदर्शन लेने की सलाह दी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14360

इस अवसर पर हाल ही में चंपावत में आयोजित डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में विद्यालय से सिल्वर मेडल जीते 4 बच्चों का नगद पुरुष्कार और प्रतीक चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मान किया गया। पुरुस्कार और गिफ्ट की व्यवस्था संस्था के वरिष्ट सदस्य कैप्टन भूपेंद्र सिंह कुंवर और सुरेंद्र चन्द, जो मुंबई से आए थे, उन्होंने की।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14344

इस अवसर पर संस्था ने दसवीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर तैय्यारी करने के लिए करीब 14,000/ रूपये की विज्ञान, सामाजिक विज्ञान,अंग्रेजी विषय की मास्टर माइंड गाइड तथा नोट बुक का वितरण किया। इसके साथ ही सभी स्कूल के बच्चों के लिए नाश्ते का बंदोबस्त भी किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14216

इस विशेष समारोह में संस्था की ओर से कैप्टन मोहन चन्द, कैप्टन भूपेंद्र सिंह कुंवर, सूरज पंत, किशन सिंह एवम मुंबई से बनबसा आए टीम मेंबर सुरेंद्र चन्द उपस्थित रहे।
संस्था के मेंटर निर्मल न्योलिया, खटीमा से विशेष करके आए और दसवीं के बच्चों के साथ एक घंटे अलग से संवाद किया और उन्हें सफलता के गुर सिखाए।स्कूल से हेड मास्टर हयात राम टम्टा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। अनिता ज्याला, अतुल कुमार, ऊषा, सुनीता , तनुजा , शेर सिंह ,जीवन सिंह ने अपनी उपस्थिति दी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13522

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।