तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा रेंज में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद,7 पेड़ ख़ैर बाद सागौन के चार पेड़ काट तस्कर लकड़ी लेकर हुई फ़रार।
खटीमा। तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा रेंज के चकरपुर जंगल में तस्करों ने सागौन के चार पेड़ काट डाले। वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले तस्कर सागौन के कटे गिल्टे छोड़कर फरार हो गए। वन विभाग ने सागौन के गिल्टों को कब्जे में लेकर अज्ञात तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। खटीमा रेंज का चकरपुर जंगल पिछले काफी समय से तस्करी के मामले में सुर्खियों में आता रहा है। 20 नवंबर को खैर लदे कैंटर वाहन पकड़े जाने के मामले में खटीमा रेंज के चकरपुर बीट के वन दरोगा को निलंबित तथा किलपुरा रेंज के बैरियर कर्मी को हल्द्वानी अटैच किया जा चुका है।
खटीमा रेंज की चकरपुर सेक्शन में चार दिन पूर्व तस्करों ने रोड किनारे वन भूमि की खोदी गई खाई को पाट कर जंगल में प्रवेश किया और वाहन सहित कटर लेकर पहुंचे। देर रात सागौन के चार पेड़ काट माल लेकर फरार होने से पहले वन विभाग की गश्ती टीम के मौके पर पहुंचने पर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहे। मामले में वन कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
गौरतलब है कि इससे पहले भी 20 नवंबर को चकरपुर के कक्ष संख्या 7 से खैर के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया था। वन कर्मी की मिलीभगत से तस्कर माल लेकर जंगल से केंटर में लेकर फरार हो गए थे, लेकिन खटीमा पहुंचने पर तस्करों की खैर से भरी कैंटर वाहन को घेर कर पकड़ लिया गया था, जबकि तस्कर भागने में सफल रहे। एक और मामले में खैर से भरी पिकप को सुरई रेंज वन विभाग ने हाल ही में पकड़ा था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
चकरपुर में खैर तस्करी की आंच ठंडी भी नही हुई थी कि तस्करों ने सागौन के चार पेड औऱ काट दिए। तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि एक के बाद एक मामले को अंजाम दे रहे है। किसी भी मामले में वन विभाग के हाथ वाहन, लकड़ी मिलती है तथा तस्कर हाथ नही लगते हैं। वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया की सागौन के चार पेड़ काटे जाने के मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ एस टू केस काट दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वन कर्मियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। वन तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa