Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा रेंज में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद,7 पेड़ ख़ैर बाद सागौन के चार पेड़ काट तस्कर लकड़ी लेकर हुई फ़रार।

तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा रेंज में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद,7 पेड़ ख़ैर बाद सागौन के चार पेड़ काट तस्कर लकड़ी लेकर हुई फ़रार।

खटीमा। तराई पूर्वी वन प्रभाग के  खटीमा रेंज के चकरपुर जंगल में तस्करों ने सागौन के चार पेड़ काट डाले। वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले तस्कर सागौन के कटे गिल्टे छोड़कर फरार हो गए। वन विभाग ने सागौन के गिल्टों को कब्जे में लेकर अज्ञात तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। खटीमा रेंज का चकरपुर जंगल पिछले काफी समय से तस्करी के मामले में सुर्खियों में आता रहा है। 20 नवंबर को खैर लदे कैंटर वाहन पकड़े जाने के मामले में खटीमा रेंज के चकरपुर बीट के वन दरोगा को निलंबित तथा किलपुरा रेंज के बैरियर कर्मी को हल्द्वानी अटैच किया जा चुका है।

खटीमा रेंज की चकरपुर सेक्शन में चार दिन पूर्व तस्करों ने रोड किनारे वन भूमि की खोदी गई खाई को पाट कर जंगल में प्रवेश किया और वाहन सहित कटर लेकर पहुंचे। देर रात सागौन के चार पेड़ काट माल लेकर फरार होने से पहले वन विभाग की गश्ती टीम के मौके पर पहुंचने पर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहे। मामले में वन कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा-अजब गजब???????? जिसकी लावारिस लाश को शिनाख्त करके परिजनों ने किया था अंतिम संस्कार,पांच दिन बाद उसने वीडियो कॉल कर बताया- में अभी जिंदा हूं–प्रकरण पूरे क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 20 नवंबर को चकरपुर के कक्ष संख्या 7 से खैर के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया था। वन कर्मी की मिलीभगत से तस्कर माल लेकर जंगल से केंटर में लेकर फरार हो गए थे, लेकिन खटीमा पहुंचने पर तस्करों की खैर से भरी कैंटर वाहन को घेर कर पकड़ लिया गया था, जबकि तस्कर भागने में सफल रहे। एक और मामले में खैर से भरी पिकप को सुरई रेंज वन विभाग ने हाल ही में पकड़ा था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

किशोरी को कार में भगा कर ले जा रहें समुदाय विशेष के  आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, गुस्साए ग्रामीणों ने कार को किया क्षतिग्रस्त।

चकरपुर में खैर तस्करी की आंच ठंडी भी नही हुई थी कि तस्करों ने सागौन के चार पेड औऱ काट दिए। तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि एक के बाद एक मामले को अंजाम दे रहे है। किसी भी मामले में वन विभाग के हाथ वाहन, लकड़ी मिलती है तथा तस्कर हाथ नही लगते हैं। वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया की सागौन के चार पेड़ काटे जाने के मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ एस टू केस काट दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वन कर्मियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। वन तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा से लापता हुई किशोरी को युवक के साथ उज्जैन में किया बरामद, आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने सम्बन्धी विधेयक को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती । हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते में मांगा सरकार से जबाव,विधेयक को चुनौती देती जनहित याचिका पर सुनवाई।

जल जीवन मिशन योजना में यहां पहाड़ के 22 गांवों तक पानी पहुंचाने में 10 करोड़ के फर्जी भुगतान का आरोप, 1730 मी0 पेयजल लाइन की पड़ताल में  800 मीटर पाइप लाइन मिली गायब,पूर्व में कई इंजीनियर हुए निलंबित।