टनकपुर से जयपुर के लिए विशेष ट्रेन शुरू,जामा मस्जिद मदरसा रहमानिया खटीमा ने टनकपुर से अजमेर शरीफ ट्रेन संचालन की मांग, रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन।
खटीमा-टनकपुर से खातीपुरा (राजस्थान) के लिए टनकपुर त्रैसाप्ताहिक छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचालन शुरू हो गया है।जामा मस्जिद मदरसा रहमानिया खटीमा ने टनकपुर से अजमेर शरीफ के लिए ट्रेन संचालन की मांग के लिए रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा है।
खटीमा (उधम सिंह नगर)- टनकपुर से खातीपुरा (राजस्थान) के लिए टनकपुर त्रैसाप्ताहिक छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचालन शुरू हो गया है। इस ट्रेन का संचालन एक दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को टनकपुर से खटीमा होता हुए जयपुर के निकट खातीपुरा तक होगा। खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दो दिसंबर तक ट्रेन संचालित होगी।पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि टनकपुर-खातीपुरा त्रैसाप्ताहिक छठ पूजा विषेष गाड़ी 20 नवंबर से शुरू हुई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13970
टनकपुर से 18:25 बजे प्रस्थान कर यह ट्रेन खटीमा, पीलीभीत भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर होते हुए खातीपुरा पहुंचेगी।
वापसी में खातीपुरा से दोबारा टनकपुर पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 22 कोच हैं, जिनमें ट्रेन में एसएलआर के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच शामिल है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13662
अजमेर शरीफ तक रोजाना ट्रेन चलाने की मांग
खटीमा। जामा मस्जिद मदरसा रहमानिया खटीमा ने टनकपुर से अजमेर शरीफ के लिए ट्रेन संचालन की मांग के लिए स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने टनकपुर से जयपुर-खातीपुरा के लिए चलाई जा रही ट्रेन को नियमित रूप से अजमेर शरीफ तक चलाने की मांग उठाई। कहा कि इस ट्रेन के नियमित संचालन से सभी को लाभ मिलेगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13768
जामा मस्जिद मदरसा रहमानिया के प्रशासक कामिल खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज समुदाय के लोगों ने टनकपुर से अजमेर शरीफ के लिए नियमित ट्रेन संचालित करने की मांग की रेल मंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि ट्रेन संख्या 05097 वह 05098 जो की पूजा स्पेशल के रूप में मात्र 6 ट्रिप के लिए टनकपुर से जयपुर खातीपुरा के लिए चलाई गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13351
कामिल खान ने कि पूर्वोत्तर रेलवे का एक अच्छा प्रयोग है उक्त ट्रेन को नियमित रूप से टनकपुर से अजमेर शरीफ तक चलाया जाए इससे भारतीय रेल का राजस्व बढ़ेगा उन्होंने कहा कि टनकपुर से अजमेर शरीफ तक ट्रेन संचालन होने से हजारों जयरीन, व्यापारी, सैनिक वह अन्य धार्मिक स्थलों को जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिल सकेगा ज्ञापन देने वालों में ताहिर मलिक, अब्दुल जावेद राजा, सलीम अहमद, मोइन अहमद, मोहम्मद कासिम, राजू कुरैशी ,अनवर मलिक आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13852