टनकपुर से जयपुर के लिए विशेष ट्रेन शुरू,जामा मस्जिद मदरसा रहमानिया खटीमा ने टनकपुर से अजमेर शरीफ ट्रेन संचालन की मांग, रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन।
खटीमा-टनकपुर से खातीपुरा (राजस्थान) के लिए टनकपुर त्रैसाप्ताहिक छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचालन शुरू हो गया है।जामा मस्जिद मदरसा रहमानिया खटीमा ने टनकपुर से अजमेर शरीफ के लिए ट्रेन संचालन की मांग के लिए रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा है।
खटीमा (उधम सिंह नगर)- टनकपुर से खातीपुरा (राजस्थान) के लिए टनकपुर त्रैसाप्ताहिक छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचालन शुरू हो गया है। इस ट्रेन का संचालन एक दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को टनकपुर से खटीमा होता हुए जयपुर के निकट खातीपुरा तक होगा। खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दो दिसंबर तक ट्रेन संचालित होगी।पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि टनकपुर-खातीपुरा त्रैसाप्ताहिक छठ पूजा विषेष गाड़ी 20 नवंबर से शुरू हुई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
टनकपुर से 18:25 बजे प्रस्थान कर यह ट्रेन खटीमा, पीलीभीत भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर होते हुए खातीपुरा पहुंचेगी।
वापसी में खातीपुरा से दोबारा टनकपुर पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 22 कोच हैं, जिनमें ट्रेन में एसएलआर के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच शामिल है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
अजमेर शरीफ तक रोजाना ट्रेन चलाने की मांग
खटीमा। जामा मस्जिद मदरसा रहमानिया खटीमा ने टनकपुर से अजमेर शरीफ के लिए ट्रेन संचालन की मांग के लिए स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने टनकपुर से जयपुर-खातीपुरा के लिए चलाई जा रही ट्रेन को नियमित रूप से अजमेर शरीफ तक चलाने की मांग उठाई। कहा कि इस ट्रेन के नियमित संचालन से सभी को लाभ मिलेगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
जामा मस्जिद मदरसा रहमानिया के प्रशासक कामिल खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज समुदाय के लोगों ने टनकपुर से अजमेर शरीफ के लिए नियमित ट्रेन संचालित करने की मांग की रेल मंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि ट्रेन संख्या 05097 वह 05098 जो की पूजा स्पेशल के रूप में मात्र 6 ट्रिप के लिए टनकपुर से जयपुर खातीपुरा के लिए चलाई गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
कामिल खान ने कि पूर्वोत्तर रेलवे का एक अच्छा प्रयोग है उक्त ट्रेन को नियमित रूप से टनकपुर से अजमेर शरीफ तक चलाया जाए इससे भारतीय रेल का राजस्व बढ़ेगा उन्होंने कहा कि टनकपुर से अजमेर शरीफ तक ट्रेन संचालन होने से हजारों जयरीन, व्यापारी, सैनिक वह अन्य धार्मिक स्थलों को जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिल सकेगा ज्ञापन देने वालों में ताहिर मलिक, अब्दुल जावेद राजा, सलीम अहमद, मोइन अहमद, मोहम्मद कासिम, राजू कुरैशी ,अनवर मलिक आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa