खटीमा-डीएफओ संदीप कुमार और एसडीओ संतोष पंत के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में खैर के गिलटों से भरी कैंटर गाड़ी पकड़ी,विभाग आज कर सकता है बड़ा खुलासा।

खटीमा-डीएफओ संदीप कुमार और एसडीओ संतोष पंत के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में खैर के गिलटों से भरी कैंटर गाड़ी पकड़ी,विभाग आज कर सकता है बड़ा खुलासा।

वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही भारी मात्रा में खैर के गिलटों से भरी गाड़ी पकड़ी।

देर रात हई कार्यवाही में डीएफओ संदीप कुमार ,एसडीओ संतोष पंत,और एसओजी सहित कई रेंज के कर्मचारी रहे शामिल ।

 

 

खटीमा। वन विभाग की टीम ने खैर के 28 नग से भरे ट्रक को पकड़ लिया। चालक और उसका साथी मौके पर ही फरार हो गया।

खटीमा। वन विभाग ने खैर के गिल्टों से भरे कैंटर वाहन को पकड़ लिया। वाहन चालक और एक अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। वन विभाग ने खैर के गिल्टे जब्त कर वाहन को सीज कर दिया है और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


रविवार की देर शाम डीएफओ संदीप कुमार को मुखबिर ने सूचना दी कि चकरपुर की ओर से एक कैंटर वाहन में खैर के गिल्टे खटीमा की ओर लाए जा रहे है। इस पर डीएफओ कुमार ने वनक्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व टीम गठित कर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर चेकिंग अभियान चलाया। खटीमा और किलपुरा रेंज के वन कर्मी देर रात विभिन्न मार्गो में वाहनों की चेकिंग में लगे रहे।

इसी बीच लोहियाहेड रोड स्थित वन विभाग के बैरियर पर चकरपुर की ओर से आ रहे कैंटर वाहन संख्या यूके06सीए-1944 को रूकने का इशारा किया गया तो कैंटर चालक वाहन के तेज गति से भगा ले गया। वन कर्मियों ने कैंटर का पीछा किया तो वाहन चालक कैंटर को पीलीभीत रोड स्थित गुरूद्धारे के पास सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। वन कर्मियों ने कैंटर की तलाशी ली तो उसमें खैर के गिल्टे लदे थे। जिसे वन कर्मियों ने कब्जे में लेकर पीलीभीत रोड स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में खड़ा करा दिया। मौके पर एसडीओ संचिता वर्मा, संतोष पंत समेत आदि अधिकारी पहुंच गए। रेंजर जोशी ने बताया कि कैंटर वाहन में छोटे-बड़े खैर के 28 गिल्टे बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि कैंटर वाहन चालक और एक अन्य तस्कर फरार हो गया है। जिसमें तस्कर शहजाद निवासी न्यूरिया(पीलीभीत) को चिन्हित कर लिया है। रेंजर जोशी ने बताया कि कैंटर को सीज कर आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि खैर की लकड़ी कहां से काटी गई है उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। रेंजर जोशी ने कहा कि मामले में किसी कर्मचारी की संलिप्ता मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

Ex MLA चैंपियन के बेटे की दबंगई पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट के मामले में दिव्य प्रताप सिंह के तीन हथियारों के लाइसेंस निलंबित, शस्त्र निरस्तीकरण को भेजी रिपोर्ट।

देहरादून- SSC परीक्षा में चीटिंग की हाई-टेक कोशिश करते पकड़ाया ‘मुन्ना भाई’: बाथरूम जाने का बहाना, ब्लूटूथ से नकल की साजिश हुई नाकाम, एक अभ्यर्थी गिरफ्तार—दो और रडार पर,कड़े कानून के तहत केस दर्ज

नैनीताल में 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामला:आरोपी उस्मान की याचिका पर राहत नहीं; जमानत याचिका पर सुनवाई से एक और जज ने किया इनकार,मूक-बधिर युवती को पढ़ाई की अनुमति: हाईकोर्ट का सराहनीय फैसला।