यहां पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपये की अवैध शराब का जखीरा ,121पेटी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
अवैध तरीके से पिकअप वाहन में परिवहन की जा रही कुल- 121 पेटी शराब/बीयर के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज। बरामद शराब/ बीयर की अनुमानित कीमत लगभग 09 लाख रुपये आंकी गई है ।
पिथौरागढ़ ( उत्तराखंड)-पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी धारचूला/ डीडीहाट, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के क्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष मुनस्यारी, बी0सी0 मासीवाल के नेतृत्व में अपर उ0नि0 कृपाल सिंह पटवाल व हमराही कर्म0 गणों द्वारा मुखबिर की सूचना पर आई0टी0बी0पी0 बैण्ड मुनस्यारी के पास चैकिंग के दौरान पिकअप वाहन संख्या- UK05CA 1809 को रोककर चैक किया गया।
जिसमें वाहन चालक हरीश राम पुत्र गोप राम, निवासी- ग्राम वल्थी तहसील बंगापानी थाना मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ उम्र- 36 वर्ष के कब्जे से कुल- 121 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब/ बीयर (67 पेटी बीयर, 54 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब) बरामद हुई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना मुनस्यारी में धारा- 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किय गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप को भी सीज किया गया।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 बी0सी0 मासीवाल, प्रभारी थानाध्यक्ष मुनस्यारी
2- अपर उ0नि0 कृपाल सिंह पटवाल
3- हेड का0 प्रदीप कन्याल ।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa