पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य को 2 किलो 479 ग्राम चरस के साथ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने देवीधुरा से किया गिरफ्तार।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया एक तस्कर, ड्रग तस्कर के पास से 2 किलो 479 ग्राम चरस बरामद, शनिवार देर रात चंपावत जिले के देवीधुरा थाना पाटी से तस्कर को किया गया गिरफ्तार , एएनटीएफ कुमाऊं ने वर्ष 2023 में 27 किलो चरस , करीब 8 किलो अफीम, 1 किलो 391 ग्राम स्मैक बरामद कर चुकी है
हल्द्वानी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स Drugs free Devbhumi Miission की अवधारणा को स्थापित करने में जुटी है। एएनटीएफ ने अब एक बीडीसी सदस्य को ढ़ाई किलो चरस के साथ देवीधुरा से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के एसएसपीआयुष अग्रवाल ने ड्रग्स तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं। इसी क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में टीम ने बीती रात्रि देवीधुरा (चंपावत) में छापा मारा। टीम ने डिग्री कॉलेज के पास से एक व्यक्ति को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उसके पास से 2 किलो 479 ग्राम चरस बरामद की गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13041
एएनटीएफ के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी नैनीताल जिले के खानस्यू थाना क्षेत्र के ग्राम सुरंग निवासी राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू पुत्र किशन सिंह बोरा (35) है। राजेंद्र कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था। अभियुक्त ने बताया कि देवीधुरा में उसकी ससुराल है। वह अपने ससुराल में ही भांग की खेती करता है। वहीं से चरस उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में बेचता है।।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/12687
बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई है। अभियुक्त राजेंद्र बोरा पूर्व में ओखलकांडा (नैनीताल )ब्लॉक में सुरंग से क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुका है। वह लंबे वक्त से चरस की तस्करी में लिप्त था। वह एएनटीएफ के रडार पर था। तस्कर को दबोचने वाली टीम में उप निरीक्षक विपिन जोशी, एएसआई जगबीर शरण, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह चौहान, जितेंद्र कुमार,अमरजीत सिंह और इसरार अहमद शामिल रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13812
एएनटीएफ वर्ष 2023 में अब तक 27 किलो 412 ग्राम चरस बरामद कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा 7 किलो 915 ग्राम अफीम बरामद कर 04 अभियुक्तों को पकड़ा है। जबकि 1 किलो 391 ग्राम स्मैक के साथ पांच अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13816