Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का हुआ आयोजन।प्रदेश के छात्रों व शिक्षकों ने किया प्रतिभाग।राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दौलत गुसाईं व निर्मल न्यूलिया को किया सम्मानित

राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का हुआ आयोजन।प्रदेश के छात्रों व शिक्षकों ने किया प्रतिभाग।राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दौलत गुसाईं व निर्मल न्यूलिया को किया सम्मानित

गौचर (चमोली) गौचर में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के दिशा निर्देशन में कक्षा 8 से कक्षा 10तक के छात्रों के लिए विषय श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रान्ति आहार पर आयोजित राज्य विज्ञान संगोष्ठी 2023 का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ज़िला विज्ञान समन्वयक चमोली गम्भीर सिंह असवाल प्रवक्ता भौतिकी रा बा इ का गौचर के नेतृत्व में शानदार आयोजन किया गया।

यह खबर भी पढ़िये।????????

हाईकोर्ट –उत्तराखंड में चलाये जा रहें पहाड़ से मैदान तक सड़क किनारे अतिक्रमण अभियान पर हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत

 

इस प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला योजना समिति के सदस्य अनिल नेगी, विशिष्ट अतिथि गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि नवीन टाकुली, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष दिलवर चौहान, सचिवालय उत्तराखंड की उपनिदेशक श्रीमती किरन बहुखण्डी, श्रीमती नीलम पंवार,राज्य विज्ञान समन्वयक देवराज सिंह राणा, प्रधानाचार्य डा0 सुमन ध्यानी शर्मा राबाइका गौचर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह खबर भी पढ़िये।????????

अपनी धरोहर संस्था की पहल-युवाओं में मादक पदार्थों व नशीली दवाओं के दुरुपयोग की व्यापक जागरूकता को लेकर गोष्ठी का किया आयोजन।

 

गौचर के प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञ के रूप में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी चमोली डा0 आशुतोष बडकवाल द्वारा मिलेट्स से सम्बंधित जानकारी दी गयी। जिला विज्ञान समन्वयक जनपद चमोली गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के 13 जनपदों से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कुल 25 प्रतिभागी ( बालिका -14, बालक-11) के साथ उनके मार्गदर्शक शिक्षकों,टीम प्रभारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में कुछ प्रतिभागियों के अभिभावकों द्वारा भी बच्चों के साथ प्रतिभाग किया गया।

यह खबर भी पढ़िये।????????

डिग्री कॉलेज की वनस्पति विज्ञान की महिला प्रोफेसर हुई लापता, पिता बेटी की गुमशुदगी लेकर पहूंचे कोतवाली,पढ़िए पूरी ख़बर।

इस संगोष्ठी कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद गौचर की अध्यक्ष श्रीमती अन्जू बिष्ट ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों को सम्बोधित कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। सभी प्रतिभागियों को मोमेण्टो, प्रमाण पत्र, मैडल से पुरस्कृत किया गया, साथ ही सभी मार्गदर्शक शिक्षकों,टीम प्रभारी व आयोजन समिति को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।

यह खबर भी पढ़िये।????????

सुर्खियों में है खटीमा महाविद्यालय, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। ऑडियो और स्क्रीन शॉट ????????सुनिये कौन है इस महाविद्यालय में हाफिज सईद ????????

इस अवसर पर जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल द्वारा इस वर्ष उत्तराखंड से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दौलत सिंह गुसाईं ,पौड़ी गढ़वाल व शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त निर्मल न्यूलिया, उधम सिंह नगर को शाल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह खबर भी पढ़िये।????????

कुमौड़ में हिलजात्रा देखने उमड़ा जन सैलाब ,सोरघाटी पिथौरागढ़ के विरासत का प्रतीक हिलजात्रा पर्व पर फूल, अक्षत से शांत हुआ लखिया का रोष।

 

इस प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी में प्रतिभागियों द्वारा विषय- श्री अन्न -एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रान्ति आहार पर 6मिनट का प्रस्तुतीकरण (80अंक) 02मिनट का मौखिक (10अंक) ,20 मिनट का लिखित (10अंक) कुल 100अंको की प्रतियोगिता थी।

यह खबर भी पढ़िये।????????

माँ बाराही धाम में विश्व प्रसिद्ध बग्वाल चली 7 मिनट।माँ बाराही के प्रांगण में मुख्यमंत्री धामी दे गए कई सौगाते ।????????????देखिए वीडियो

प्रथम स्थान -कु0अंकिता, डीपीएस रानीपुर, हरिद्वार (88.67अंक प्राप्त किए)

द्वितीय स्थान -मृगेश पाण्डेय, एशियन एकेडमी स्कूल पिथौरागढ़ (87.67अंक प्राप्त किए)

तृतीय स्थान -कु0साक्षी पाण्डेय, नन्दा कांवेंट स्कूल टनकपुर (86.50अंक)

निर्णायक – 1- डा0 सुशील चन्द्र सती ,सहायक प्रोफेसर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग।

2- डा0 मुकेश सिंह रावत, चिकित्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर।

3-भगतसिंह कण्डवाल, प्रवक्ता डायट गौचर।

यह खबर भी पढ़िये।????????

खटीमा मझराफार्म में बसे सौर घाटी पिथौरागढ के लोगों ने भव्यता से  मनाया हिलजात्रा लोकपर्व।

 

समय अंकेता – सुरेन्द्र प्रसाद खण्डूडी
अभिलेख – सुरेन्द्र राणा, जगदीश प्रसाद कंसवाल, आशादीप मैठाणी, श्रद्धा रावत,रेखा राणा, राजेन्द्र भण्डारी, देवेन्द्र प्रसाद देवली,आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संगोष्ठी का संचालन जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल व वीरेन्द्र सिंह नेगी ब्लाक समन्वयक द्वारा किया गया।

यह खबर भी पढ़िये।????????

मुख्यमंत्री धामी ने 1 सितंबर 1994 खटीमा गोलीकांड की 29 वीं वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गोलीकांड के शहीदों की मूर्ति का किया अनावरण ।

इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 9 व कक्षा 12 की 70 छात्राएं, आशादीप मैठाणी, श्रद्धा रावत, रेखा राणा, सुरेन्द्र राणा, जगदीश प्रसाद कंसवाल, राजेन्द्र भण्डारी, सुरेन्द्र खण्डूडी, देवेन्द्र देवली,प्रीता रौथाण, साधना कुंवर, विद्या आगरी,दौलत गुसाईं, निर्मल,आदि उपस्थित थे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 19 वीं गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप 2024 की अंड़र 14 एवं अंड़र-19 में नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की कबड्डी टीम ने जीते दो स्वर्ण पदक, नोजगे की कबड्डी टीम का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन।

मदरसे में बच्चियों को पोर्न फिल्म दिखाकर अश्लील हरकत मामले में गरमाया माहौल,आरोपी  मौलवी के खिलाफ पैरवी कर रहे युवक के घर पर हुआ हमला, फायरिंग में 7 लोग घायल,भारी फोर्स तैनात, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।