धामी सरकार द्वारा विधानसभा के पटल पर 11321 करोड़ का रखा गया अनुपूरक बजट।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण समेत 12 विधेयक पेश।
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा। विकास के कार्यों और योजनाओं को पूर्ण करने के लिए ले लाया गया हैं अनुपूरक बजट।
यह खबर भी पढ़िये।????????
अनुपूरक बजट हाइलाइट्स
वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए प्रथम अनुपूरक माँग के अन्तर्गत कुल बजट प्रावधान लगभग 11,321 करोड़ है
जिसमें लगभग 3530 करोड़ राजस्व और लगभग रुपये 7790 रुपया करोड़ पूंजीगत का प्रस्ताव है
स्थानीय निकायों के विकास हेतु 157 करोड़ का प्रावधान
नगर निगम
नगर पंचायत
क्षेत्र पंचायतों के लिए 157 करोड़ का प्रावधान।
यह खबर भी पढ़िये।????????
केंद्रीय पोषित योजनाओं CSS के अंतर्गत लगभग रुपये तीन हज़ार करोड़ का प्रावधान।
नाबार्ड के अंतर्गत 286 करोड़ का प्रावधान
राज्य पोषित योजनाओं के अंतर्गत 3200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
भारत सरकार के अवस्थापना कार्यों के निर्माण हेतु 600 करोड़ का प्रावधान।
सड़कों के अनुरक्षण के अंतर्गत 300 करोड़ का प्रावधान
यह खबर भी पढ़िये।????????
जल जीवन मिशन के अंतर्गत 765 करोड़ का प्रावधान
आवास एवं शहरी विकास के अंतर्गत 321 करोड़ का प्रावधान
लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 156 करोड़ का प्राविधान।
खाद्यान्न सब्सिडी के 284 करोड़ का प्रावधान
आयुष्मान के लिए 200 करोड़ का प्रावधान
यह खबर भी पढ़िये।????????
खटीमा मझराफार्म में बसे सौर घाटी पिथौरागढ के लोगों ने भव्यता से मनाया हिलजात्रा लोकपर्व।
समग्र शिक्षा के अंतर्गत 128 करोड़ का प्रावधान है
हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 100 करोड़ का प्रावधान
हरिद्वार पर्यटन नगरी विकसित के र करने के लिए 30 करोड़ का प्रावधान
ऋषिकेश को योग नौकरी विकसित करने के लिए 25 करोड़ का प्रावधान।
यह खबर भी पढ़िये।????????
जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्रों के प्रबंधन के लिए एक हज़ार करोड़ का प्रावधान था अब अनुपूरक बजट के माध्यम से 100 करोड़ का प्राविधान किया जा रहा है
गौ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आठ करोड़ का प्रावधान
गौ सदन स्थापना के लिए 5, करोड़ का प्रावधान
यह खबर भी पढ़िये।????????
राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण समेत 12 विधेयक पेश
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa