झनकईया पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दहेज हत्या के मामले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज।
खटीमा। झनकईया पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दहेज हत्या के मामले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ग्राम बगुलिया निवासी विरेंद्र ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसकी पुत्री चांदमती का विवाह 18 मार्च 2020 को हिन्दू रीति रिवाज से ग्राम बलुआखैरानी झनकईया निवासी शम्भू पुत्र रवि से हुआ था।
उसकी पुत्री ने प्रेम विवाह किया है। इसके बावजूद उसने अपनी हैसियत के मुताबिक इस विवाह में लगभग ढ़ाई लाख रूपये खर्च किये तथा अलग से पचास हजार रूपये शम्भू को दिये। विवाह के दो-तीन माह ठीक रहने के बाद उसका दामाद शम्भू तथा उसकी मां विमला देवी, पिता रवि कुमार तथा रुकमणी उसकी पुत्री के साथ गाली गलौज करते तथा जान से मारने की धमकी देते थे और दो लाख रुपये और बाइक की मांग को मानसिक प्रताड़ना करते थे।
यह खबर भी पढ़े ????????
20 मई 2023 को सुबह उसको फोन द्वारा सूचना मिली की तुम्हारी लड़की ने गले में फन्दा डालकर छत से लटकी हुई है। इस पर वह अपनी पत्नी के साथ पुत्री के ससुराल बलुआखैरानी पहुंचा तो मालूम हुआ कि घर के सारे लोग भाग गये है। उसने अपनी पुत्री को खम्बे से उतारा उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसने घटना की सूचना थाना झनकईया को दी तथा एसडीएम खटीमा द्वारा उसकी पुत्री का पंचायतनामा भरा गया।
उसने घटना के सम्बन्ध में थाना झनकईया को सूचना दी तथा थानें वालां ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की एफआईआर लिखने की बात की। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर बलुआखैरानी निवासी शम्भू, विमला देवी, रवि कुमार, रूकमणी के खिलाफ धारा 304बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa