5 साल बाद भी नही मिला है नगर पालिका की सीमा व्रद्धि का लाभ, क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर वार्ड वासियों में आक्रोश
नगर पालिका खटीमा की सीमा का विस्तार हुई भले ही 5 पांच साल बीत गये हों लेकिन स्थानीय लोग आज भी एक अद्दत सड़क को बाट जोह रहें है बरसात के चलते सड़क पर चलना भी दूभर है।जबकि इसी रोड पर सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज हैं।जिसके बच्चों को आने जाने में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं। काफी लम्बे समय से सड़क की मांग को लेकर वार्ड वासी संघर्ष कर रहें हैं।
वहीं आज बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चन्द्र जोशी ने खटीमा भूड़ पॉलीटेक्निक कॉलेज रोड, सितारगंज रोड से चर्च, आश्रम रोड पॉलीटेक्निक कॉलेज को बहने वाले सिंचाई नाले, की सफाई की मांग कर रहे लोगो से मुलाकात की । वहां रहने वाले निवासियों को सुजिया महोलिया ग्राम एवं खटीमा नगर पालिका के सीमा मे रहने वाले को आने जानें का मार्ग खराब होने पर बडी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका की सीमा का अंतिम वॉर्ड होने एवं सूजिया महोलिया के बॉर्डर पर रहने वाले लोगो को ना तो नगर पालिका की सुविधाएं पूर्ण रूप से मिल रही है और ना ही सुजिया महोलिया ग्राम की योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। ग्रामीण एवं नगरीय सीमा से लगते हुए।
सैनिक बाहुल्य एवं अल्पसंख्यक इलाक़े के निवासियों ने अपनी समस्या को रमेश जोशी के समक्ष रखी। समस्याओं के निराकरण के लिए सिंचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने पर रमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज रोड का इस्टीमेट तैयार करके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेज दिया गया है।जल्द ही पैसा आवंटित होने पर रोड का निमार्ण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा। इस अवसर पर नगर महामंत्री मनोज वाधवा, सेवानिवृत सैनिक उमेश पांडेय, चंचल सामंत ,राजेश पाल,चंचल ज्याला, बल्लभ धामी, दीपक भाट ,एलडी उपाध्याय ,एनडी जोशी, आलोक गोयल ,राधेश्याम, दशरथ सिंह,दीवान अधिकारी, दीपक सिंह , पुष्कर बोरा ,हरीश बिष्ट, सुरेश नाथ ,गौरव गुप्ता, शेखर जोशी, सूरज सिंह ,लक्ष्मण पुजारी, आदि उपस्थित रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa