चेकिंग को दौरान पुलिस पर रौब गंठकर गाली गलौच करना युवकों को पड़ा महंगा।पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
जनपद नैनीताल के थाना खनस्यू में चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय युवाओं ने अभद्रता के साथ गाली गलौज कर डाली। चैकिंग कर रहे पुलिस कांस्टेबल द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर 3 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष ख़नश्यू भुवन सिंह राणा ने बताया बीते रविवार की रात्रि चीता/पिकेट ड्यूटी सिमलिया बैंड में ड्युटी पर नियुक्त कांस्टेबल पान सिंह व होमगार्ड तारा दत्त से वाहन पिकअप को चेकिंग हेतु रोकने पर पुलिसकर्मियों से वाहन चालक अशोक सनवाल पुत्र देवकी सनवाल निवासी गलनी थाना खनस्यु द्वारा अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा। इसके बाद वह गाड़ी को लेकर भाग गया कुछ देर बाद ही अशोक सनवाल अपने एक साथ अकबर बोहरा व अन्य एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ कार से सिमलिया बैंड पहुंचे और पुलिस कर्मियों से जमकर अभद्रता करते हुए गलीगलौज की गई । मामले की सूचना थाने को दी गई। वही सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचने से पूर्व ही सभी अभियुक्त मौके से मय वाहन के फरार हो गए ।
गौरतलब है कि घटना पर कांस्टेबल पान सिंह की तहरीर के आधार पर थाना खनस्यू में धारा 332/353/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसआई विजयपाल सिंह थाना खनस्यूं को सौपी गयी। विवेचक द्वारा तत्काल मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त दीपक सनवाल (24)पुत्र देवकी सनवाल निवासी ग्राम गलनी थाना खनस्यु ,नैनीताल ,अकबर बोहरा(36) पुत्र बीरबल बोहरा निवासी ओखलकांडा तल्ला थाना खनस्यु नैनीताल को ओखलकांडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार यूके 06 एएच 1329 को कब्जे पुलिस लिया गया ।वही तीसरे अभियुक्त अशोक सनवाल(31) पुत्र देवकी सनवाल निवासी ग्राम गलनी थाना खनस्यू से गिरफ्तार किया गया। एवम इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप को ही पुलिस ने कब्जे में ले लिया। सभी अभियुक्तगणों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी पुलिस टीम में एसआई विजयपाल, कांस्टेबल ललित,जयकिशन, अशोक कंबोज आदि थे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa