मकान की दीवार ढहने पर मलबे में दबने से दो भाई बहन की मौत एसडीआरएफ ने मलवे से दोनों के निकाल ले।
वहीं टिहरी गढ़वाल में बारिश एक परिवार पर काल बनकर बरसी। भारी बारिश की वजह से तहसील धनोल्टी क्षेत्रांतर्गत एक मकान की दीवार ढह गई, जिससे घर के अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़िये *????UTTARAKHAND LIVE 24 की खबर का असर सीमांत खटीमा में ड्रग विभाग ने की छापेमारी,2 मेडिकल स्टोरों को किया सीज – Uttarakhandlive24*
वहीं टिहरी गढ़वाल में बारिश एक परिवार पर काल बनकर बरसी। भारी बारिश की वजह से तहसील धनोल्टी क्षेत्रांतर्गत एक मकान की दीवार ढह गई, जिससे घर के अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई। जनपद टिहरी के सकलाना पट्टी में मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो भाई-बहिनों की मलबे से दबकर मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शव निकाले।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज 06 अगस्त 2023 को प्रातः डीडीएमओ टिहरी द्वारा बताया गया कि मरोड़ा पुल, सकलाना पट्टी में मलवा आने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें एक बालक व बालिका दबे हुए है। सकलाना पट्टी के ऊपर बादल फटने की आशंका पर एसडीआरएफ टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पहुँचने हेतु सूचित किया गया।एसडीआरएफ ने बरामद किए शव। बारिश और भूस्खलन ने उत्तराखंड में तबाही मचाई हुई है। प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। रुद्रप्रयाग जनपद में शुक्रवार को हुए लैंडस्लाइड में करीब 20 लोग लापता हो गए थे, जिनमें अभी केवल 3 लोगों के शव बरामद हो पाए हैं।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa