ऊर्जा निगम ने सात लोगों को बिजली चोरी करते रंगेहाथों पकडा,पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।
खटीमा। ऊर्जा निगम ने सात लोगों को बिजली चोरी करते रंगेहाथों पकड़ लिया। एसडीओ ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर सौंपी है।
ऊर्जा निगम के एसडीओ अंबिका यादव के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में मिल रही बिजली चोरी की शिकायत पर छापामार अभियान चलाया गया
इस दौरान टीम को विसौटा गांव में बग्घा सिंह, प्रेम सिंह, जोगेंद्र कौर, चंदन सिंह, ग्राम गांगी में जस्सा सिंह, ग्राम दियां में संजय कुमार और राधेश्याम को एलटी पोल से पहले कट लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ लिया। एसडीओ यादव की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 में रिपोर्ट दर्ज, कर जांच शुरू कर दी है।
अम्बिका यादव उपखंड अधिकारी खटीमा
वहीं उपखंड अधिकारी खटीमा अम्बिका यादव ने बताया कि खटीमा उपखंड के अंतर्गत समय समय पर बिजली चोरी को लेकर छापामार अभियान चलाया जाता है। जो भी बिजली चोरी करता पाया जायेगा उसके खिलाफ यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa