शराब की दूकान के सेल्समैन की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की निर्मम हत्या, पुलिस के साथ SOG भी जांच में जुटी,दो संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत,

शराब की दूकान के सेल्समैन की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की निर्मम हत्या, पुलिस के साथ SOG भी जांच में जुटी,दो संदिग्धों को पुलिस ने  लिया हिरासत,

अल्मोड़ा के नीरज की पिथौरागढ़ में हत्या, शराब की दुकान में सेल्समैन था नीरज

पिथौरागढ़ के थल थाना क्षेत्र में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई।

पिथौरागढ़: थल थाना क्षेत्र में एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई. युवक अल्मोड़ा का रहने वाला है। और बुंगाछीना में अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल अभी तक परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26208

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा के धारानौला निवासी 29 वर्षीय नीरज नैनवाल पुत्र रघुवीर सिंह नैनवाल 18 दिसंबर की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपने कमरे की तरफ जा रहा था. तभी अचानक कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से नीरज पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें नीरज बुरी तरह से घायल हो गया। हमलावर बीच सड़क अधमरी हालत में नीरज को छोड़ फरार हो गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26181

देर रात ही नीरज के साथियों को जानकारी मिली तो साथियों ने मौके पर पहुंच कर बुरी तरह से घायल नीरज को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ लेकर गए। जहां गुरुवार को उपचार के दौरान नीरज से दम तोड़ दिया। वहीं देर रात ही नीरज के साथियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने नीरज के परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने पंचनामा भर शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26213

इलाज के दौरान मौत

जिला अस्पताल में उपचार के दौरान नीरज को डॉक्टरों को मृत घोषित किया। पुलिस ने शव पंचनामा भर मोर्चरी के लिए भेजा है।

थानाध्यक्ष थल अम्बी राम आर्या ने बताया कि मृतक कि पहचान नीरज नैनवाल, उम्र 29 वर्ष, पुत्र रघुवीर सिंह नैनवाल, अल्मोड़ा जिले के धारानौला निवासी के नाम से हुई है। नीरज थल थाना क्षेत्र में एक किराए के कमरे पर रहता था, और शराब कि दुकान पर सेल्समेन था।उन्होंने बताया कि युवक के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26153

पुलिस टीम इस घटना की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस टीम के साथ ही एसओजी की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26139

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले मुख्यमंत्री धामी, कहा- लैंसडौन और रानीखेत छावनी क्षेत्र नगर पालिका में हो शामिल, धारचूला और जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड को क्षेत्रीय हवाई सेवाओं के उपयोग के लिए अनुमति देने का किया आग्रह।

देहरादून-पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री धामी की पहल ,पत्रकारों और परिजनों के लिए नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य कैम्प, विशेषज्ञ डॉक्टरों की रही मौजूदगी, मेडिकल कैम्प में 350 से अधिक की हुई जांच।