देहरादून -भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री धामी का चला हथौड़ा रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा मामले में शासन के नियमों की भी अनदेखी करने पर सब रजिस्ट्रार रामदत्त मिश्र को किया सस्पेंड।
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद उपरोक्त प्रकरण में मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। इनमें से एक प्रकरण में राजस्व के अभिलेखागार से भी रिकार्ड गायब करने का पता चला है। सीएम धामी ने इस मामले में कड़े एक्शन की बात की थी। अब इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में देहरादून में सब रजिस्ट्रार-एक के पद पर कार्यरत रहे रामदत्त मिश्र को निलंबित किया जा चुका है। प्रकरण की गंभीरता और जांच की निष्पक्षता को देखते हुए फौरी तौर पर इसे उचित कदम माना जा सकता है।
देहरादून के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सामने आए रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में पहली गाज सब रजिस्ट्रार रामदत्त मिश्र पर गिरी है। महानिरीक्षक निबंधन (आइजी स्टांप) डा. अहमद इकबाल ने उन्हें निलंबित करते हुए सहायक महानिरीक्षक निबंधन दून के कार्यालय से अटैच कर दिया है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa