“प्रेम दीवानी या जासूस पाकिस्तानी ” सीमा सरहद और सवालों की झड़ी –सीमा हैदर से ATS ने पूछे 22 सवाल पढ़िये ????????
सचिन के पहले भी भारत में लोगों से कर रही थी बात
सीमा हैदर ने 17 जुलाई को ATS की पूछताछ में कबूल किया है कि वो सचिन के अलावा दूसरे भारतीय मर्दों के संपर्क में भी थी। सीमा ने इन लोगों से भी पबजी गेम खेलते हुए ही जान-पहचान बनाई थी। जिन लोगों से सीमा ने संपर्क किया था, ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर के थे। सीमा ने जिन लोगों से पबजी के जरिए बात की थी, उन्हें भी ढूंढा जा रहा है।
अंग्रेजी अच्छे से पढ़ना जानती है 5वीं पास सीमा
ATS सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर से सोमवार को ATS ने अंग्रेजी की कुछ लाइन पढ़वाई थीं। सीमा ने न सिर्फ उन्हें अच्छे से पढ़ा, बल्कि उसका पढ़ने का तरीका भी अच्छा था। सीमा ने खुद ही दावा किया था कि वो सिर्फ 5वीं तक पढ़ी है। इसके बावजूद उसका अंग्रेजी पढ़ पाना शक पैदा करता है।
यूपी ATS ने सीमा हैदर से पूछताछ करने से पहले दो दिन तैयारी की थी। सबसे पहले ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा और सचिन दोनों के बयानों की कॉपी मंगवाई। इसके बाद सवाल तैयार किए गए। यूपी पुलिस और IB की जांच में जो पॉइंट निकलकर आए, उनके आधार पर सीमा से ATS पूछताछ कर रही है।
: ATS ने सीमा से पूछे 22 सवाल। ????????
( 1 ) पूरा बायोडेटा जैसे माता, पिता, जन्मस्थान, जन्मतिथि, परिवार, भाई-बहन, रिश्तेदार, स्कूलिंग, काम-काज, पहली शादी, बच्चे…
( 2 )सीमा के दो और उसके बच्चों के 4 पासपोर्ट, पाकिस्तानी आईडी कार्ड में जन्म तिथि 2002 क्यों लिखी है? डॉक्यूमेंट के हिसाब से उम्र 21 साल क्यों है? असल में उम्र कितनी है?
( 3 ) क्या सीमा का भाई पाकिस्तानी सेना में है? क्या रिश्तेदारों में से दूर-दूर तक कोई पाकिस्तानी सेना में है या फिर वहां का सरकारी मुलाजिम है?
( 4 ) सीमा के पास कुल कितने फोन थे, कितने मोबाइल नंबर थे, कितनी बार नंबर बदले?
( 5 ) सीमा ने सचिन से बात करने के लिए किन मोबाइल नंबर्स का इस्तेमाल किया?
( 6 ) सीमा ने पाकिस्तान में जमीन बेचने का दावा किया था, वो किस लोकेशन पर थी, जमीन की डील कैसे, किससे और कितने में हुई थी?
( 7 ) सीमा किस मोबाइल से पबजी गेम खेल रही थी, उसका यूजर और पासवर्ड क्या था, एक ही यूजर आईडी और पासवर्ड था या कोई दूसरा अकाउंट भी था?
( 8 ) सीमा ने मरियम खान नाम से पबजी अकाउंट बनाया था, दूसरे नाम से अकाउंट बनाने की वजह क्या थी?
( 9 ) सिर्फ 5वीं तक पढ़ाई करने के बावजूद सीमा टेक्नोलॉजी में इतनी स्मार्ट कैसे है?
( 10 ) सीमा ने भारत आने के लिए किससे मदद ली थी, क्या किसी एजेंट का सहारा लिया था, भारत में दुबई-नेपाल के जरिए एंट्री का आइडिया किसने दिया और इसके बारे में क्या किसी से ट्रेनिंग भी ली थी?
( 11 ) पासपोर्ट, वीजा और दूसरे डॉक्यूमेंट बनाने में किसने मदद की थी?
( 12) सीमा शारजाह में कितने दिन और किसके पास रुकी थी, किस-किस से मुलाकात हुई, नेपाल में कहां-कहां रुकी और किसकी मदद ली, किससे मुलाकात हुई?
( 13 ) शारजाह और काठमांडू में सीमा ने जो सिम खरीदी, वो किस डॉक्यूमेंट से खरीदी?
( 14 ) पाकिस्तान में इस्तेमाल की गई सिम को क्यों तोड़ा? सचिन से बात करने के लिए किस हॉटस्पॉट का इस्तेमाल किया?
( 15 ) जब सीमा के पास खुद का फोन था, तो दूसरे के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर कॉल क्यों करती थी?
( 16 ) सीमा नेपाल के रास्ते भारत आई थी, तो क्या बॉर्डर पर किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की? अगर रोका तो क्या जवाब दिया? नेपाल से भारत में एंट्री करने के पहले क्या बोलना है, इसकी जानकारी किसने दी थी?
( 17 ) सीमा ने नेपाल से भारत के किस जिले से एंट्री की थी? नेपाल से भारत में आने के लिए उसने किस रूट का सहारा लिया?
( 18 ) सीमा अपने साथ पाकिस्तान से क्या-क्या सामान लेकर आई? कुल कैश कितना था?
( 19 ) क्या सीमा सिर्फ सचिन के प्यार के लिए ही भारत आई थी या कोई और कारण है? ज्यादातर सवालों के जवाब में सीमा ने ATS से यही कहा कि वो सचिन से सच्चा प्यार करती है, इसलिए भारत आई है।
( 20 ) सीमा ने सचिन के परिवार को इतने जल्दी और आसानी से कैसे मना लिया? सचिन के मां-पिता और बहन से कब से संपर्क में है?
( 21 ) सिर्फ 5वीं तक पढ़ाई करने के बावजूद सीमा अच्छी अंग्रेजी और हिंदी कैसे बोल लेती है?
( 22 ) अवैध रूप से भारत में घुसने के बावजूद सीमा इतनी सहज कैसे है?
कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दे रही सीमा
यूपी ATS के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान सीमा काफी सहज और कॉन्फिडेंट लग रही थी। उसे सवालों के जवाब देने में कोई झिझक नहीं हुई। वो भरोसे के साथ बोल रही थी। सीमा हैदर के पास पहले से ही सारे सवालों के जवाब तैयार थे। अब तक सीमा से मिले डॉक्यूमेंट्स को हाईकमीशन के पास भेजा गया है। अब आगे की जांच वॉट्सऐप चैट, पबजी अकाउंट और बाकी साइबर टूल्स के जरिए की जाएगी।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट मुकेश चौधरी बताते हैं कि सीमा हैदर के पूरे मामले में साइबर इन्वेस्टिगेशन के लिहाज से कई एंगल से जांच की जानी जरूरी है। चौधरी के मुताबिक, ‘अगर हम मान लें कि सीमा पाकिस्तानी जासूस है, तो पुलिस को जांच करते हुए ये समझना होगा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की फॉरवर्ड इंटेलिजेंस यूनिट अपने लोगों को काफी डिटेल से ब्रीफिंग करती है। तो अगर सीमा जासूस है तो जाहिर तौर पर उसके पास सारे जवाब तैयार होंगे।’
: पबजी गेम का कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल होता रहा है
साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि पाकिस्तानी एजेंट जासूसी के लिए पबजी गेम का इस्तेमाल पहले भी करते रहे हैं। पबजी के सर्वर चीन में हैं, इसके डेटा का सारा कंट्रोल चीन के पास है। जांच एजेंसियों को सबसे पहले सीमा का पबजी लॉग इन पता करना चाहिए और उससे डेटा को निकालने की कोशिश करनी चाहिए। इस डेटा में देखना चाहिए कि उसने किस-किस के साथ गेम खेला, किससे बातचीत की, क्या इसके पहले किसी और भारतीय के भी संपर्क में रही?
मुकेश चौधरी के मुताबिक अगर सीमा पबजी का लॉगइन पासवर्ड नहीं देती है या फिर किसी दूसरे अकाउंट का लॉगइन पासवर्ड देती है, तब जांच एजेंसी के लिए पबजी कंपनी से डेटा निकालना बहुत मुश्किल होगा। सीमा का पबजी अकाउंट पाकिस्तान से बना है, इसलिए इसका डेटा शेयर करने के लिए पबजी को पाकिस्तान के बोर्ड की इजाजत लेनी होगी। इस तरह की इजाजत मिलना नामुमकिन है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa