पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के पास बाइक और कैंटर की टक्कर में बाइक सवार घायल चंपावत के युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम।
डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि पिथौरागढ़- टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के पास बाइक और कैंटर की टक्कर में बाइक सवार प्रकाश भट्ट (27) पुत्र स्वर्गीय श्री धर्मानन्द भट्ट निवासी – वैला (दिनांक 13/7/2023, बृहस्पति को ) गंभीर रूप से घायल हो गये।
प्राथमिक उपचार के दौरान चंपावत जिला अस्पताल द्वारा सिर में काफी गंभीर चोट आने का कारण बता कर प्रकाश भट्ट जी को हायर सेन्टर (डॉ सुशीला तिवारी हास्पिटल- हल्द्वानी) रेफर कर दिया था |
ग्राम बेला चंपावत निवासी प्रकाश भट्ट पुत्र धर्मानंद भट्ट को डंपर ने टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में उसका डा. सुशीला तिवारी अस्पतल में उपचार चल रहा था। देर रात प्रकाश ने दम तोड़ दिया।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa