खटीमा से उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर का जलाअभिषेक वापस लौटे कांवड़ियों का दल।
खटीमा जय श्री महाकाल महाराज शिव शक्ति कांवर समिति खटीमा जो कि विगत कई वर्षों से अनवरत कांवड़ यात्रा करती आयी है वही इस वर्ष भी समिति द्वारा खटीमा से चलकर नर्मदा घाट से उज्जैन तक निकलने वाली बैकुंठ कावड़ यात्रा शुरू की गई। नर्मदा घाट से जल लेकर चले इस कांवर यात्रा समिति द्वारा 150 किलोमीटर की दूरी 4 दिन के पडाउ के उपरांत यात्रा पूरी गयी
बताते चले कि जय श्री महाकाल महाराज शिव शक्ति कांवर समिति खटीमा के तत्वावधान में 30 सदस्यीय एक दल उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर का जलाअभिषेक करने को 7 जुलाई को खटीमा से रवाना हुआ 9 जुलाई को प्रातः 7 बजे नर्मदा घाटी से जल लेकर कर बैकुंठी कांवर का पहला पड़ाव शनि मंदिर में किया गया।अलगे दिन इन्दौर फिर सबेर होते हुए।कांवड़ यात्रियों द्वारा 13 जुलाई को 150 किलोमीटर की पद यात्रा कर उज्जैन पहुँचकर बाबा महाकालेश्वर का जलाअभिषेक किया गया।
खटीमा से कावंड़ यात्रा में गये दल के सदस्य
विजय गुप्ता(बाबाजी),गौरीशंकर अग्रवाल। गिरीश पाण्डेय, मन मोहन भाटिया, रितेश टंडन, तरुण रोहिला, ओम प्रकाश गुप्ता ,संजय गुप्ता ,राम प्रकाश गुप्ता , परमजीत बत्रा हैप्पी, डम्पी गुप्ता, उमेश गोयल। ,अवधेश मेलाघाट। ,सन्तोष कटियार हरीश, रामकुमार सक्सेना। ,पुनीत यादव ,कैलाश, मोहित,गोपाल, पंकज, नीरज भट्ट ,विजय सागर, राम सिंह
कांवड़ियों का स्वागत करती महिलाएं ,बिमल मुड़ेला ,अंजू देवी बिमल बिष्ट ,अनिता ज्याला
वही जय श्री महाकाल महाराज शिव शक्ति कांवर समिति खटीमा के सदस्यों के खटीमा पहुचे पर विभिन्न राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया। उमेश राठौर ( बॉबी राठौर) योगेंद्र पुनेरा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज टमटा, क्षेत्र पंचायत सदस्य माधव चंद्र, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीरज कन्याल, छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद कुमार, दीपक मंडेला , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अरफात अंसारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ताहिर, प्रकाश बिष्ट, सभासद वार्ड नंबर 8 विक्रम चौहान, जतिन बत्रा, हिमांशु तिवारी, विपुल सोनकर, रवि अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे
ढोल नगाड़ों से गुंजायमान हुआ रेलवे स्टेशन ????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa