Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

हरिद्वार उत्तराखंड–इंश्योरेंस के आधार पर फर्जी लोन लेने वाले शातिर गैंग का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश,6 आरोपी पकड़े।

हरिद्वार उत्तराखंड–इंश्योरेंस के आधार पर फर्जी लोन लेने वाले शातिर गैंग का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश,6 आरोपी पकड़े।


कोतवाली ज्वालापुर में दिनांक 27.06.2023 को ज्वालापुर कटहरा बाजार स्थित अल्मोडा अर्बन को-आपरेटिव बैंक के प्रबन्धक हरिदत्त भट्ट द्वारा शिकायत दी गयी कि उनकी शाखा पर 08 लोगों द्वारा चौपहिया वाहनों के नाम पर 70 लाख रुपये लोन लेकर पैसे हडप लिये ओर जो आर0सी0 व अन्य कागजात बैंक में जमा कराये गये हैं वो सब फर्जी हैं। बैंक मैनेजर की शिकायती पर कोतवाली ज्वालापुर ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश के लिए ज्वालापुर पुलिस टीम गठित की जिसने त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 आरोपियों को पकड़ा हैं, जबकि 6 आरोपी अभी फरार है। जो वाहनों के नंबर पर चौपहिया वाहनों की फर्जी आरसी बनाकर ठगी को अंजाम देते थे।

– फर्जी तरीके से वाहनों की आरसी व अन्य कागज बना कर बैंकों से लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि अल्मोड़ा बैंक के प्रबंधक द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी थी जिसमें पुलिस ने पाया कि पकड़े गए आरोपी गैंग के सदस्यों द्वारा HDFC, PNB, YES BANK, PANJAB SIDH BANK में अपना फर्जी खाता शाकुम्बरी आटोमोबाइल, मिडास आटोमोबाईल फर्म के नाम से खुलावाया गया। इसके बाद गैंग सदस्य तजीम, आकाश, साकार गर्ग, जाग्रत गर्ग द्वारा मिलकर कुमार फाईनेंस कम्पनी नाम से रानीपुर मोड पर एक शाखा खोली गयी। उक्त व्यक्तियों द्वारा फाईनेंस कम्पनी की आड़ में गैंग के अन्य लोगों के साथ मिलकर बैंक में वाहन लोन के लिये एप्लाई किया गया।

आरोपित साकार गर्ग की जान पहचान अल्मोडा को-ओपरेटिव बैंक में होने के कारण बैंककर्मी से मिलकर फर्जी कोटेशन के आधार पर वाहन लोन बिना वेरिफिकेशन के करवाते थे तथा पैसा अपने-अपने फर्जी एकाउण्टो में डलवाकर उक्त सभी पैसा आपस में बांट लेते थे। इस ठगी के लिए बकायदा फाईनेंस कम्पनी के ऑफिस में फर्जी आर0सी0 व इन्श्योरेंस तैयार कर एवं कार की फोटो बनाकर बैंक में जमा करते थे तथा किसी को शक न हो इसलिये लोन की कुछ किस्ते बैंक में जमा करते थे।

बैक में जमा करवायी गयी सभी आर.सी. दो पहिया वाहनों के नाम पर दर्ज हैं। इन लोगों द्वारा चलते हुये वाहनों से नम्बर देखकर उसी नम्बर की फर्जी आरसी तैयार की जाती थी। उक्त गिरोहो द्वारा अन्य काफी बैकों में वाहन लोन के नाम पर फर्जी फाईले भी दाखिल की गयी है जिनके सम्बन्ध में टीम जांच कर रही है । गिरोह अब तक इस ठगी के खेल से अल्मोड़ा अर्बन कोपरेटीव बैकं को लभगभ 7800000(अठ्त्तर लाख रू0) की चपत लगा चुके है । उक्त धोखाधडी के सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंको से भी जानकारी एकत्रित कर छानबीन की जा रही हैं।

*बरामदगी-*
1-मोनीटर- 01, सीपीयू- 01, प्रिन्टर- 01 (जिसमें विभिन्न गाडियों के फर्जी आरसी बनी हैं)
2-फर्जी कोटेशन बुक शाकुम्बरी आटोमोबाइल्स -01
3-मिडास मोटर कम्पनी मय लिफाफे- 01
4-विभिन्न सरकारी विभागों की मोहरें (राजस्व विभाग, नगर पालिका, परिवहन विभाग)
5-शाकुम्बरी आटोमोबाईल मिडास आटोमोबाईल,34
6-फर्जी आ0सी0 बनाने के ब्लैंक कार्ड- 193
7-विभिन्न बैंकों की प्रयोग की गयी चैक बुक- 05
8-लोन लिये हुये तीन वाहनों की फर्जी आर0सी0- 03
9-लोन से प्राप्त हुए पैसों से खरीदी गयी स्कूटी- 01
10-लोन से प्राप्त की गयी धनराशि 1,25,500/-

*पकड़े गए अभियुक्त-*
1-आकाश कुमार पुत्र सुरेश कुमार नि0 जमालपुर कला कनखल हरिद्वार (उक्त द्वारा कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी आरसी कोटेशन आदि तैयार की गई)
2-साकार गर्ग पुत्र सुनील गर्ग नि0 म0नं0 337 विकास कालोनी कोतवाली नगर हरिद्वार (बैंक में अच्छे सम्बन्ध होने का फायदा उठाकर फर्जी लोन पास कराना)
3-जाग्रत गर्ग पुत्र प्रत्युष मणी नि0 म0नं0 694 माडल कालोनी रानीपुर मोड हरिद्वार (आरोपी द्वारा कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी आरसी कोटेशन आदि तैयार करना )
4-गुलाब सिंह पुत्र चेतराम नि0 इब्राहिमपुर मोसाहिब कला थाना भगवानपुर हरिद्वार (आरोपी द्वारा मारूति ब्रैजा न0 UK08BC-1285 के नाम पर 09 लाख का लोन लिया गया)
5-दिलनवाज पुत्र जफर नि0 मौ0 पांवधोई रामरहीम कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार (टाटा हैरिययर UK08BC-0280 के नाम पर 11 लाख का लोन लिया गया)
6-कुनाल कोरी पुत्र राजू कोरी नि0 निर्मला छावनी कोतवाली नगर हरिद्वार (मारूति ब्रैजा UK08BB-7198 के नाम पर 8.10 लाख का लोन लिया गया)

*फरार अभियुक्त-*
1-राव अजीम पुत्र राव अच्छन नि0 मौ0 घोसियान ज्वालापुर हरिद्वार
2-किरन पत्नी मेघराज नि0 दक्ष एन्कलेब रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार
3-शशांक राजोरा पुत्र राजकुमार नि0 शुभमविहार ज्वालापुर हरिद्वार
4-आरती पत्नी राजू यादव नि0 ईदगाह रोड सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार
5-मानसी अग्रवाल पुत्री नवनीत अग्रवाल नि0 कुडकावाला मारखम हरिद्वार
6-अंकुल देवी पत्नी कृष्णपाल नि0 गली नं 1 निकट शिव मन्दिर दौलत पुर बहादराबाद

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

एक्शन में डीएम, टैक्सी चलाकर सरकारी अस्पताल पहुचे ,पहचान छिपाकर अस्पताल लाइन में लग कर बनवाया पर्चा, मौके पर नदारद सीएमएस व पाँच डॉक्टरों के वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के दिये आदेश।

मुख्यमंत्री धामी के 15 अक्टूबर तक” गड्ढा मुक्त सड़क “निर्देश का असर धरातल पर लगा दिखने,राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, हल्द्वानी द्वारा जॉलीकोट से भीमताल तिराहा) तक पैच वर्क का कार्य  किया शुरू ।

3 दिन से बंद है राज्य सरकारी की सभी वेबसाइट, मुख्यमंत्री धामी ने जतायी नाराजगी, स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों  एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है।