उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र के थाना झनकईया पुलिस द्वारा नशे की रोक थाम को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया
मित्र पुलिस के स्लोगन को चरितार्थ करती सकारात्मक पहल को Uttarakhand live24 का सलाम
जनपद मुख्यालय से नशे की रोकथाम को लेकर नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत उधमसिंहनगर पुलिस ने चलाया विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज झनकईया पुलिस द्वारा भी यह अभियान अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलाया गया।इस नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत फाइबर फैक्ट्री परिसर एवं सिसैया, मेलाघाट,नगला तराई, क्षेत्र में लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया।
इस दौरान सार्वजनिक स्थानों में थाना क्षेत्र में आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उनके दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान बाजार व टैक्सी स्टैण्ड पर जाकर वाहन चालकों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा न करने, नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने तथा अपने आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई। इस अभियान में थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा उपनिरीक्षक कीर्ति भट्ट कॉन्स्टेबल ताजुद्दीन कॉन्स्टेबल राजेंद्र जोशी मौजूद रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa