ब्रेकिंग पिथौरागढ़
– बागेश्वर जिले के बॉर्डर पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
लगभग पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिरी बुलेरो 12 लोग सवार थे गाडी मे सवार लगभग 9 लोगों के मौत की सूचना
बुलेरो सवार सभी यात्री बागेश्वर जिले के सामा के रहने वाले थे ।
ये सभी पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लाक के होकरा मंदिर जा रहे थे दर्शनों के लिए पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
शामा,भनार के एक ही परिवार कुटुंब के लोग होकरा देवी के मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे, सड़क की खराब स्तिथि के कारण जिस गाड़ी में जा रहे थे वो रपट कर के एक गहरी खाई में गिर गई है 9 लोगों के मरने की जो पुष्टि हुई है उसमे देश का एक यशस्वी सिपाही भी सम्मिलित है।
पिथौरागढ़
जनपद पिथौरागढ़ – खाई में गिरा वाहन, SDRF का राहत व बचाव कार्य मौके पर जारी,
घटनास्थल पर पहुंचकर टीम को ज्ञात हुआ कि पिथौरागढ़ जिले के थाना नाचनी के मसूरी -होकरा मोटर मार्ग सप्लाई गोदाम के पास एक बोलेरो वाहन( UK 02 TA 10845) खाई में गिर गया है। इस वाहन में 10 लोगों के सवार होने की सूचना है। वाहन में शामा क्षेत्र के लोग सवार थे और होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे।
SDRF की दो रेस्क्यू टीमों द्वारा 500 मीटर गहरी खाई में उतरकर वाहन में सवार 10 लोगों के शवों को एकत्र कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाने का कार्य किया गया,
*मृतकों के विवरण* :-
1) किशन सिंह पुत्र खुशाल सिंह, उम्र 64 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
2) धर्म सिंह पुत्र पदम् सिंह , उम्र 69 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
3) कुंदन सिंह पुत्र श्री खीम सिंह, उम्र 58 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
4) निशा पत्नी उमेश सिंह उम्र 24 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
5) उमेश सिंह पुत्र कुंदन सिंह उम्र 28 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
6) शंकर सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र 42 वर्ष, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर
7) महेश सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 35 वर्ष (चालक) भनार, कपकोट
8) सुंदर सिंह पुत्र खुशाल सिंह उम्र 37 वर्ष, शामा, बागेश्वर
9) खुशाल सिंह पुत्र उदय सिंह उम्र 64 वर्ष, भनार, बागेश्वर
10) दान सिंह पुत्र मंगल सिंह उम्र 52 वर्ष , भनार, बागेश्वर
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa