खटीमा— “लव जेहाद “पहचान छिपाकर युवती को फंसाने की साजिश, दुष्कर्म के प्रयास व धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप मुकदमा दर्ज, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खटीमा— “लव जेहाद “पहचान छिपाकर युवती को फंसाने की साजिश, दुष्कर्म के प्रयास व धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप मुकदमा दर्ज, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खटीमा (ऊधम सिंह नगर)। कोतवाली खटीमा क्षेत्र में पहचान छिपाकर एक युवती को बहलाने, धोखाधड़ी करने तथा धर्म परिवर्तन व शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 जनवरी 2026 को खटीमा निवासी एक युवती ने कोतवाली खटीमा में उपस्थित होकर लिखित तहरीर दी। युवती ने बताया कि उसके साथ कार्य करने वाले एक युवक ने स्वयं को “सोनू” नाम का व्यक्ति और हिंदू धर्म का अनुयायी बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाईं।

पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक उसे 18 जनवरी 2026 को खटीमा के एक होटल में ले गया। वहां युवक का आधार कार्ड देखने पर उसके वास्तविक नाम शहनवाज पुत्र मोहमुद्दीन, निवासी वार्ड संख्या 06, गोटिया, थाना खटीमा होने की जानकारी मिली। इसके बाद आरोपी द्वारा कथित रूप से धर्म परिवर्तन करने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला गया।

पीड़िता ने बताया कि वास्तविक पहचान सामने आने के बाद वह आरोपी के चंगुल से निकलकर सीधे थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली खटीमा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)/62/64 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

त्वरित पुलिस कार्रवाई
मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक श्रीमती संतोषी नेगी को सौंपी गई, जिनके द्वारा पीड़िता का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा विशेष टीमों का गठन कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। इसके क्रम में 19 जनवरी 2026 को विवेचक द्वारा आरोपी शहनवाज पुत्र मोहमुद्दीन (उम्र 29 वर्ष) को खटीमा क्षेत्र से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया।

फिलहाल आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है, मामले से जुड़े सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं तथा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]