हल्द्वानी में सनसनी: संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला दो सगे भाइयों के शव, घटना के बाद परिवारजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस।…….देखिए वीडियो
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब बच्ची नगर, लामाचौड़ स्थित एक घर से दो सगे भाइयों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो साक्ष्य संकलन में जुटी रही।
जानकारी के अनुसार, एक भाई का शव घर के अंदर मिला, जबकि दूसरे का शव मकान के पीछे के हिस्से में पड़ा हुआ था। घर के सामने देशी शराब की खाली बोतलों से भरा एक कट्टा मिलने से मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक दोनों भाई अपनी मां और छोटी बहन के साथ रहते थे। बताया गया है कि उनकी मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, जबकि दोनों भाई शराब पीने के आदी थे। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि हाल ही में शराब की लत के चलते उन्होंने करीब तीन लाख रुपये की जमीन बेच दी थी।
सूचना मिलने पर सीओ अमित कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि बच्ची नगर, लामाचौड़ स्थित एक घर से दो भाइयों के शव बरामद हुए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
हल्द्वानी में संदिग्ध हालात में मृत मिले दो सगे भाई
में क । 3, म
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के बच्ची नगर में मंगलवार सुबह दो सगे भाई मनोज कुमार आर्य (45) और सुनील कुमार आर्य (32) के शव संदिग्ध हालात में मिले। मनोज का शव उनके घर के अंदर जबकि सुनील की बॉडी घर के पीछे खुले में थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह का पता चलेगा।
घर में मनोज की 13 साल की बेटी और वृद्ध मां ही थीं। सीओ हल्द्वानी के प्ट अलावा फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र ह किए। मनोज का शव घर के अंदर र, जबकि सुनील का शव घर के पीछे न्टू हिस्से में खुले में पड़ा था। शरीर पर चोट के के निशान नहीं मिले। पुलिस को भी एक डा साथ दो मौतों का कारण स्पष्ट नहीं हो ह सका। पुलिस के अनुसर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की गुत्थी सुलझेगी।
मंगलवार सुबह मनोज की बेटी प्रमिता (13) ने सबसे पहले अपने पिता और चाचा को अचेत देखा। घर में उसके अलावा मनोज की मां देवकी देवी भी थी। उन्होंने लोगों को इसकी जानकारी दी तो मौके पर भीड़ जुट गई। दोनों की सांसें थम चुकी थी। सूचना पर मनोज के चचेरे भाई अजय कुमार ने बताया कि मनोज और सुनील मजदूरी करते थे। मनोज की शादी हो चुकी थी लेकिन करीब तीन साल पहले पत्नी उसे छोड़कर चली गई। वह अपने साथ दो बच्चों को ले गई जबकि बेटी प्रमिता को यहीं छोड़ दिया था। सुनील अभी अविवाहित था। अजय के अनुसार दोनों भाई खूब शराब पीते थे। मंगलवार रात भी दोनों ने जमकर शराब पी थी।
मौत कैसे हुई इसका पता पुलिस लगा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाई शराब के नशे में सबसे लड़ते झगड़ते भी थे। ऐसे में ज्यादा जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया यह भी सामने आया कि कुछ माह पहले ही इन्होंने घर के बगल की जमीन तीन लाख रुपये में बेची थी। इसके साथ ही मकान का कुछ हिस्सा भी इन्होंने बेचा था।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या, आपसी विवाद या किसी अन्य कारण से मौत—इन सभी बिंदुओं पर जांच जारी है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक और आशंका का माहौल बना हुआ है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





