खटीमा- डीएम के निर्देश पर जन सेवा केन्द्रों का औचक निरीक्षण, तहसील कैंपस में अवैध रूप से संचालित तीन केन्द्रों की जांच, अवैध जन सेवा केन्द्र संचालकों में मचा हड़कंप, कई शटर गिराकर हुए फरार।
खटीमा। जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर मंगलवार को तहसील परिसर सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित जन सेवा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने तीन जन सेवा केन्द्रों के साथ इस्लामनगर, गौटियां और कंजाबाग रोड पर स्थित केन्द्रों के आवेदन पत्रों व दस्तावेजों की गहन जांच प्रारंभ की।

निरीक्षण की भनक लगते ही कई जन सेवा केन्द्र संचालकों ने शटर गिराकर भागने में ही भलाई समझी, जिससे प्रशासन की कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया।प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध जन सेवा केन्द्र संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
उप जिलाधिकारी तुषार सेनी ने बताया कि सभी केन्द्रों द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। शटर गिराकर भागने वाले संचालकों की पहचान कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जन सेवा केन्द्रों की वैधता की भी विस्तृत समीक्षा की जा रही है।

तहसील कैंपस में अवैध रूप से संचालित केन्द्रों की जांच के दौरान शैलेन्द्र सिंह राणा, जगदीश कुमार और सतीश राणा के जन सेवा केन्द्रों में दर्ज प्रमाणपत्रों की जांच की गई तथा संदिग्ध पाए जाने पर उनकी आईडी बंद करने के निर्देश दिए गए।

तहसीलदार सजवाण ने स्पष्ट कहा कि—
“सरकार द्वारा तहसील परिसर में अधिकृत ई-डिस्ट्रिक्ट सेंटर संचालित है, बावजूद इसके कई स्थानों पर अवैध जन सेवा केंद्र चल रहे हैं। यदि किसी केंद्र संचालक द्वारा कूट रचित दस्तावेज सम्मिट किए जाने या अवैध संचालन की पुष्टि होती है, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





