पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट: चैंपियन के बेटे और गनर पर आरोप, गाड़ी रोककर खींचा, लात-घूसे, पिस्तौल दिखाकर धमकी—पुलिसकर्मी निलंबित,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट: चैंपियन के बेटे और गनर पर आरोप, गाड़ी रोककर खींचा, लात-घूसे, पिस्तौल दिखाकर धमकी—पुलिसकर्मी निलंबित,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

देहरादून: हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार मामला गंभीर मारपीट और जान से मारने की धमकी से जुड़ा है। चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और उनके गनर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे से मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ओवरटेक विवाद से शुरू हुआ मामला, गाड़ी रोककर किया हमला

ओल्ड मसूरी रोड निवासी आर. यशोवर्धन ने 15 नवंबर को पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि 14 नवंबर को वह दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे। पैसिफिक मॉल के पास पीछे से आई दो गाड़ियों ने ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन सड़क संकरी होने के कारण वह रास्ता नहीं दे सके।

आरोप है कि मसूरी डायवर्जन के पास एक सफेद लैंड क्रूजर और बोलेरो ने उनके वाहन को टक्कर मारकर रोक लिया। लैंड क्रूजर से उतरे चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप और उनके साथ तैनात पुलिस गनर ने यशोवर्धन को गाड़ी से बाहर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी।

गनर ने पटका, लात मारी; युवक ने दिखाई पिस्तौल

शिकायत में कहा गया कि वाहन में सवार अन्य युवक भी उतरकर मारपीट में शामिल हो गए।
यशोवर्धन ने आरोप लगाया कि—गनर ने उन्हें सड़क पर गिराया और लातों से हमला किया।एक युवक ने पिस्तौल दिखाकर उन्हें और चालक को जान से मारने की धमकी दी।गनर ने उनकी शर्ट पर लगे राष्ट्रीय ध्वज पर भी लात मारी, जो गंभीर आपत्तिजनक कृत्य है।मारपीट के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

एसएसपी ने की पुष्टि, गनर निलंबित

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार सवार व्यक्तियों की पहचान दिव्य प्रताप सिंह और गनर राजेश सिंह के रूप में की गई है।
एसएसपी के अनुसार, हरिद्वार एसएसपी को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया था, जिसके बाद पुलिसकर्मी को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जांच तेज—CCTV, तकनीकी साक्ष्य खंगाल रही पुलिस पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।सभी संभावित रूटों के CCTV फुटेज मोबाइल लोकेशन सहित तकनीकी सर्विलांस ,प्रत्यक्षदर्शियों के बयान,इकट्ठा किए जा रहे हैं, ताकि घटना में शामिल सभी आरोपियों की भूमिका स्पष्ट हो सके।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]